Uttarakhand News Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में विशेष पूजा का आयोजन, उत्तराखंड में आज से आयुष्मान भव: अभियान होगा शुरू
Uttarakhand Latest News Live Updates: उत्तराखंड की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक खबर, क्राइम समाचार, मौसम अपडेट समेत उत्तराखंड के सभी जिलों की अपडेट दी जाएगी। पढ़िए उत्तराखंड से जुड़े समाचारों का हर पल अपडेट-
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। Uttarakhand News in Hindi Live Updates: उत्तराखंड में आज से आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत 10-10 रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। वहीं 10 हजार लोगों को देहदान एवं अंगदान के लिये तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उत्तराखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें…
वाटर स्पोर्ट्स कप में चमकी उत्तराखंड की मीरा
नई टिहरी। टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप के आखिरी दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये। उत्तराखंड की मीरा दास ने कैनो के1 वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों से ही 37वें राष्ट्रीय खेल, गोवा 2023 में प्रतिभग करने वाली टीम का चयन किया जाएगा।
विश्वकर्मा जयंती पर पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ
देहरादून। विश्वकर्मा जयंती पर पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से शुभारंभ किया। इस दौरान नींबूवाला स्थित हिमालय सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने शिरकत की। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र कुछ देर में संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला आदि रहे।
भ्रामक विज्ञापन छपवाना पड़ा महंगा, बिल्डर पर मुकदमें के निर्देश
टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप का समापन आज
नई टिहरी। टिहरी झील में आज टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप का 1 बजे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समापन करेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी 37वें राष्ट्रीय खेल, गोवा 2023 में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा के तहत किया गया श्रमदान
ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्थानीय निकाय की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। उपजिला अधिकारी यमकेश्वर अनिल कुमार चन्याल, नगर पंचायत की अधिकारीअधिकारी मंजू चौहान के साथ निकाय कर्मचारियों ने गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया। दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों सहित स्थानीय लोग को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
तीन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा
विकासनगर: कोतवाली अंतर्गत कुंजाग्रांट में तीन व्यक्तियों ने पिता बेटी के साथ मारपीट कर गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। पीड़िता शहाना पुत्री इसरार निवासी कुंजाग्रांट ने मुशर्रफ, लीलू, अख्तर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच चौकी इंचार्ज कुल्हाल प्रवीण सैनी कर रहे हैं।
कलियर में बढ़ाना शुरू हुई जायरीनों की भीड़
रुड़की। कलियर का सालाना उर्स मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है। इसके साथ ही कलियर में भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। विभिन्न राज्यों से जायरीन कलियर में पहुंच रहे हैं। अगले 15 दिन तक कलियर में जबरदस्त रौनक रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन
रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम नंद विहार कॉलोनी में आयोजित होगा जहां पर यज्ञ के साथ प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना की जाएगी।
मसूरी के द रिंक होटल में लगी आग
देहरादून। मसूरी स्थित द रिंक होटल में भीषण आग लग गई। 1890 में बनें इस होटल में इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा है। होटल के भीतरी हिस्से में 90 प्रतिशत लकड़ी का उपयोग किया गया है। आग की लपटें देखकर सुबह लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उस समय भीतर होटल मालिक व कुछ मजदूर थे। मजदूर तो किसी तरह बाहर निकल आये, मालिक को अग्निशमन टीम ने खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला।
उत्तराखंड में आज से आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत
देहरादून। प्रदेश में आज से आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत 10-10 रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। वहीं 10 हजार लोगों को देहदान एवं अंगदान के लिये तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयुष्मान भव: अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रहे गये लोगों के कार्ड एवं शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी बनाने का भी लक्ष्य है।
उत्तरकाशी मेंआकाशीय बिजली गिरने दस पशु की मौत
उत्तरकाशी। शनिवार की रात को तहसील बड़कोट के ग्राम दूर्बिल के पुस्ला नामे तोक में दस पशु की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मृत्यु हुई। घटना की सूचना पर राजस्व टीम रात को दूर्बिल गांव में पहुंच गई थी। रविवार प्रातः 6:00 बजे पुस्ला नामे तोक के लिए राजस्व टीम रवाना हुई। ग्राम दूर्बिल से उक्त स्थान की दूरी 8 किलोमीटर के करीब है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में विशेष पूजा का आयोजन
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थ पुरोहित विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ उत्तरकाशी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया जाना है। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए गंगोत्री मंदिर और गंगा के किनारे विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।