Uttarakhand News Updates: उत्तराखंड में अंडर-19 टीम चयन के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू, केदारनाथ में आज भी आमरण अनशन पर तीर्थ पुरोहित, आसमान पर छाए रहेंगे बादल
Uttarakhand Latest News Updates: उत्तराखंड की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज से अपडेट रहने के लिए यहां जुड़े रहें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक खबर, क्राइम समाचार, मौसम अपडेट समेत उत्तराखंड के सभी जिलों की अपडेट दी जाएगी। पढ़िए उत्तराखंड से जुड़े समाचारों का हर पल अपडेट-
बहुचर्चित पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण में सीबीआइ जांच के आदेश को सरकार सुप्रीम में नहीं देगी चुनौती
देहरादून। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत हुए बहुचर्चित पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण में हाइकोर्ट द्वारा दिए गए सीबीआइ जांच के आदेश को सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं देगी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान वन समेत अपने विभागों से संबंधित उपलब्धियों का ब्यौरा भी मीडिया के सम्मुख रखा।
रायपुर पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
सुसाना मैथोडिस्ट गर्ल्स बीएड कॉलेज में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
रुड़की। सुसाना मैथोडिस्ट गर्ल्स बीएड कॉलेज में बुधवार को तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही शिक्षा के महत्व पर के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य डा. उन्नति बिश्नोई ने बताया कि समय-समय पर छात्राओं की ओर से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जाता है।
हरकी दून ट्रैक पर गए बंगाल के एक पर्यटक की हुई मौत
उत्तरकाशी। हरकी दून ट्रैक पर गए बंगाल के एक पर्यटक की मृत्यु हुई है। पर्यटक कोलकाता का बताया जा रहा है पर्यटक के बारे में विस्तृत जानकारी अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना की गई है।
एम्स आई बैंक में नेत्रदान का आंकड़ा 702 पार
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश आई बैंक में बुजुर्ग हरभजन सिंह और दिवंगत किशोर सिद्धार्थ के स्वजन ने इनकी मृत्युपरांत उनका नेत्रदान कराया। इस नेत्रदान के बाद आई बैंक में अब तक 702 का आंकड़ा पार कर दिया है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने नेत्रदान जैसे महादान के लिए स्वजन की सराहना की। नेत्रदान के लिए क्यू आर कोड को जनरेट कर इस सुविधा का शुभारंभ किया।
नगर निगम में गरजे ग्रामीण, किया प्रदर्शन
ऋषिकेश। कूड़ा घर विरोधी संघर्ष समिति गुमानीवाला के बैनर तले ग्रामीणों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण संयंत्र की समस्या का सर्वमान्य हल निकाला जाए। पार्षद वीरेंद्र रमोला और मानवेंद्र कंडारी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
पीएम के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपित के खिलाफ दिया गया शिकायत पत्र
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है और उसके खिलाफ संबंधित धारा में कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के साथ कोतवाली पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया।
आहूत कोटद्वार बंद व चक्का जाम दिखा असरदार, बाजार पूरी तरह बंद
कोटद्वार। कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति की ओर से आहूत कोटद्वार बंद व चक्का जाम सुबह के वक्त असरदार नजर आया। तड़के उत्तराखंड परिवहन निगम व जीएमओयू की बसें यात्रियों को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुई। लेकिन, 5:00 बजे के बाद समिति सत्य सदस्यों ने मोर्चा संभाला और दोनों स्थानों से बेसन का संचालक बंद हो गया। बाजार भी अभी तक पूरी तरह बंद है।
गंगोत्री व यमुनोत्री में मौसम अनुकूल, यात्रा सुचारु
उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी में मौसम साफ है। गंगोत्री और यमुनोत्री में भी मौसम अनुकूल है। चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
थान गांव में दो दिवसीय ऋषि पंचमी का आयोजन आज होगा संपन्न
उत्तरकाशी। जमदग्नि ऋषि की तपस्थली थान गांव में दो दिवसीय ऋषि पंचमी का आयोजन आज संपन्न होगा। इस आयोजन में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से पवित्र छड़ियां भी पहुंचाई गई है। इसके अलावा रवाईंवघाटी के 11 देवताओं की डोलियां भी पहुंचाई गई है।
प्रथम वूमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग में नैनीताल पैंथर्स ने बनाएं 78 रन
देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में चल रही प्रथम वूमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बुधवार को देहरादून क्वीन और नैनीताल पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। नैनीताल पैंथर्स ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून क्वीन ने 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं।
दून में डेंगू रोकथाम के लिए फागिंग और दवा छिड़काव का अभियान जारी
देहरादून। डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से सघन फागिंग और लार्वानाशक दवा छिड़काव अभियान जारी है। सुबह निगम की टीमों ने कुल 16 वार्डों में सघन फागिंग की। इसके साथ ही चकतुनवाला, रायपुर, डोभाल चौक, लाडपुर, ननूरखेड़ा, आमवाला तरला, सरस्वती विहार, गुजराड़ा मानसिंह, रांझावाला, बालावाला में लार्वानाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।
हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर घूम-घूम कर शराब बेच रहे एक साधु वेशधारी आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार। हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर घूम-घूम कर शराब बेच रहे एक साधुवेश धारी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके झोले की तलाशी लेने पर दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि साधु के भेष में हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर शराब बेचने की जानकारी मिली थी।
देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम नहीं हुआ शुरू
उत्तरकाशी। देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का काम अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन, संरक्षण केंद्र के पास चार स्नो लैपर्ड ट्रेल और ट्रैक बनाए गए हैं। लेकिन, इन स्नो लैपर्ड ट्रेल और ट्रैक का उपयोग तभी संभव है जब, संरक्षण केंद्र बनकर तैयार होगा। संरक्षण केंद्र बनाने के लिए करीब पांच करोड़ की धनराशि की जरूरत है। संरक्षण केंद्र बनाए जाने में बजट की कमी आड़े आ रही है।
Roorkee: बाइक सवार एक आरोपित को 305 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
रुड़की। बुग्गावाला थाना पुलिस ने मंगलवार रात हरिपुरा टोंगिया तिराहे पर बाइक सवार एक आरोपित को 305 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि इसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।
रिलांयस जियो टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपित दबोचे
ऋषिकेश में कूड़ा प्लांट का काम रुकने से नागरिक निराश
ऋषिकेश। केंद्र सरकार की योजना के तहत ऋषिकेश सहित आसपास क्षेत्र के पांच निकायों के कूड़ा निस्तारण की समस्या का हल होता नजर नहीं आ रहा है। पांच निकायों के क्लस्टर के लिए वन विभाग की गुमानी वाला भूमि पर काम शुरू हो गया था। जिसे ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद रोक दिया गया था।
हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता ने राजधानी के लिए किया कूच
सहसपुर के सरकारी अस्पताल के पास बाइक चालक ने महिला को मारी टक्कर, मामला दर्ज
दून समेत कई जिलों में बारिश के आसार
देहरादून। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिन आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत कई जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। इस माह के अंत तक मौसम में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक मानसून के विदा होने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय इलाकों में अभी भी बारिश को लेकर चेतावनी है।
आज से कंडोलिया खेल मैदान में बालक-बालिकाओं का जनपदीय ट्रायल शुरू
पौड़ी। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत आज से कंडोलिया खेल मैदान में बालक-बालिकाओं का जनपदीय ट्रायल शुरू होगा। तीन दिवसीय ट्रायल में जनपद से सौ बालक तथा सौ बालिकाओं का चयन होना है। जिला क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह दो हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दी जानी है।
केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, एक और पुरोहित जुड़े
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में चार सूत्रीय मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन के तीसरे दिन एक और तीर्थ पुरोहित संजय तिवारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। जबकि संदीप सेमवाल का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।
देर रात को एक अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों को 2013 से भूमिधर अधिकार के तहत भवन नहीं दिये जाने और खड़े भवनों के साथ छेड़छाड़ करने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा दो तीर्थ पुरोहितों के आमरण अनशन के दूसरे दिन देर रात को कमल तिवारी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि दूसरा अनशनकारी धरने पर डटा है।
बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का होगा स्वागत
पंचायत भवन कुमाल्डा, भरवाकाटल में आज बहुद्देशीय शिविर का आयोजन
नई टिहरी। विकासखंड जौनपुर के अन्तर्गत पंचायत भवन कुमाल्डा, ग्राम पंचायत भरवाकाटल में आज 10.00 बजे से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा।