उत्तराखंड: अब प्राथमिक-उच्च प्राथमिक में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर, दाखिले में लगातार आ रही कमी
छात्र-छात्राओं के दाखिले में आ रही कमी पर काबू पाने के लिए शैक्षिक माहौल को अच्छा बनाया जाएगा। शंका समाधान दिवस और आनंदम समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को पेश आने वाली दिक्कतों का निराकरण किया जाएगा।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 13 Sep 2021 07:30 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में प्रारंभिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के दाखिले में आ रही कमी पर काबू पाने के लिए शैक्षिक माहौल को अच्छा बनाया जाएगा। शंका समाधान दिवस और आनंदम समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को पेश आने वाली दिक्कतों का निराकरण किया जाएगा।
प्रदेश में सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रसंख्या लगातार कम हो रही है। इससे निपटने के लिए सरकार तमाम उपाय कर तो रही है, लेकिन उसके सार्थक नतीजे अब तक सामने नहीं आ पाए हैं। इससे चिंतित सरकार चालू माह के पहले पखवाड़े में विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मना रही है। प्रवेश प्रक्रिया खत्म करने के बाद दाखिला लेने वाले नए छात्र-छात्राओं का उत्सवपूर्वक स्वागत किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के प्रति अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में भरोसा जगाना है। फीडर विद्यालयों का विकास
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को छोड़कर नजदीकी निजी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्रति छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का रुझान बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखकर सरकार माध्यमिक स्तर पर तो राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना प्रारंभ कर चुकी है। अब इन विद्यालयों के नजदीकी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बतौर फीडर विद्यालय विकसित किया जा रहा है। फीडर विद्यालयों में उच्च प्राथमिक स्तर पर अंग्रेजी विषय की पढ़ाई पर खास जोर दिया जाएगा।
आदर्श विद्यालय होंगे विकसित
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में दो प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में प्रतिभा दिवस, शंका समाधान दिवस, इंग्लिश स्पीकिंग डे, आनंदम कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन्हें और बेहतर तरीके से संचालित करने को कहा जा रहा है। कक्षा-तीन से विज्ञान विषय को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाया जाएगा। कक्षा-एक से अंग्रेजी विषय की पढ़ाई चालू की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने पहाड़ के युवाओं को दी बड़ी सौगात, यहां बनेगा श्रीदेव सुमन विवि का तीसरा परिसर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।