उत्तराखंड: ग्रामीणों ने एनएच-121 किया जाम, कंपकंपाती ठंड में भी सुबह चार बजे से डटे धरने पर; जानिए मांग
ग्रामीणों ने सुबह चार बजे से टिहरी-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-121) को जाम कर दिया है। यहां बीरोंखाल प्रखंड से बड़ी संख्या में महिलाएं पंचपुरी पुल पर धरना दे रही हैं। तो चलिए आपको बता दें कि ग्रामीणों की क्या मांग है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 13 Dec 2021 12:03 PM (IST)
संवाद सूत्र, वीरोंखाल। पिछले कई साल से सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर वीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा गढकोट के वाशिंदों का गुस्सा सोमवार को फूट गया। ग्रामीण तड़के चार बजे काशीपुर-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आए और राजमार्ग को जाम कर दिया। करीब दस घंटे तक ग्रामीण महिलाएं पंचपुरी पुल में धरने पर डटी रही। जिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला, जिसके बाद राजमार्ग पर यातायात सुचारू हो पाया।
ग्रामसभा गढ़कोट में करीब बीस वर्ष पूर्व गढ़कोट-छांछिरो मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। यह मोटर मार्ग गढ़कोट के साथ ही बगरझाला, सत्यानगर मल्ला, सत्यानगर तल्ला, चीणागैरी, सलमाण व छांछिरो गांव को जोड़ता है। मार्ग में कटान कार्य बीस साल पूर्व हुआ, लेकिन आज तक इस तीन किमी. लंबे मोटर मार्ग में डामर नहीं बिछ पाया। ग्रामीणों की मांग पर कुछ वर्ष पूर्व डामरीकरण कार्य स्वीकृत हुआ, लेकिन मात्र छह सौ मीटर हिस्से में ही डामर बिछाया गया। अवशेष करीब ढाई किमी. मोटर मार्ग में आज भी डामर नहीं बिछ पाया है।
सोमवार सुबह करीब चार बजे ग्रामसभा गढ़कोट के ग्रामीण बड़ी तादाद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश कंडारी के नेतृत्व में काशीपुर-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आए और पंचपुरी पुल में राजमार्ग जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि काबीना मंत्री के जन संपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं सुनी। बाद में मौके पर स्यूंसी से तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की जिलाधिकारी से वार्ता करवाई। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने लोक निर्माण विभाग को दो दिन के भीतर डामरीकरण संबंधी प्रस्ताव उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद दोपहर करीब दो बजे ग्रामीणों ने रास्ता खोल दिया और राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक प्रमुख के साथ ही ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रसाद नौगाई, महिला मंगल दल अध्यक्ष पवित्री देवी, दीवा मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद रावत, सतेंद्र रावत, मेहरबान सिंह रावत, सुनीता देवी, चंद्रशेखर, शांति देवी, अंजू देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: अव्यवस्था से नाराज पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह 'गांववासी' ने बिना इलाज छोड़ा एम्स, व्यवस्था पर उठाए सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।