रणजी ट्रॉफी: लगातार पांचवीं हार की कगार पर उत्तराखंड, सीके नायडू में भी संघर्ष
रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड लगातार पांचवी हार की ओर बढ़ता दिख रहा है। त्रिपुरा के साथ खेले जा रहे मुकाबले में उत्तराखंड अभी 168 रन पीछे है।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 14 Jan 2020 12:07 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड लगातार पांचवी हार की ओर बढ़ता दिख रहा है। त्रिपुरा के साथ खेले जा रहे मुकाबले में उत्तराखंड अभी 168 रन पीछे है। मैच के अंतिम दिन उत्तराखंड को सभी ओवर खेलकर मैच ड्रॉ कराने का प्रयास करना होगा।
अगरतला में उत्तराखंड और त्रिपुरा के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में त्रिपुरा ने 279-5 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 21-1 के स्कोर पर खेल रही है। इससे पहले उत्तराखंड की पहली पारी 90 रन पर सिमट गई थी। रोशनी कम होने के कारण तीसरे दिन का खेल देर से शुरू हुआ। त्रिपुरा ने दो विकेट पर 104 रन से आगे खेला और तेजी से रन जोड़े। 164 रन पर आरए डे को 54 के निजी स्कोर पर विजय जेठी ने रन आउट किया। एसएम सिंघा ने हरमीत सिंह के साथ तेजी से रन बटोरे।
तीसरे दिन चाय ब्रेक के बाद त्रिपुरा ने 70.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 279 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। टीम के लिए हरमीत सिंह ने 102, एसएम सिंघा ने 58, एमबी मूरा सिंह ने 32 रन बनाए। उत्तराखंड की ओर से दीक्षांशु नेगी ने 2, प्रदीप चमोली और राहिल शाह ने 1-1 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में उन्मुक्त चंद और आर्य सेठी बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन दूसरे ओवर में टीम के एक रन के स्कोर पर आर्य सेठी पवेलियन लौट गए। आर्य सेठी अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद उन्मुक्त चंद और तन्मय श्रीवास्तव ने 21 रन जोड़े और विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तन्मय श्रीवास्तव 13 और उन्मुक्त छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
सीएके नायडू ट्रॉफी: झारखंड ने पहली पारी में बनाए 307 रन
सीके नायडू ट्रॉफी के पहले दिन झारखंड की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की। उत्तराखंड के गेंदबाज विकेट लिए जूझते रहे। पहले दिन का खेल खत्म होने पर झारखंड ने सभी विकेट खोकर 307 रन का स्कोर खड़ा किया। उत्तराखंड की ओर सात गेंदबाज लगाए गए, लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की।जमशेदपुर स्थित कीनन स्टेडियम में उत्तराखंड के कप्तान अजीत सिंह रावत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। लेकिन, उत्तराखंड के गेंदबाज पिच की ताजगी का फायदा नहीं उठा सके। झारखंड की ओर से सलामी जोड़ी वी विशाल और आर्यमान सेन ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाते हुए 106 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: जिला संघों के कामकाज की शिकायतों पर बीसीसीआइ सख्त29वें ओवर में हरमन ने विशाल को 55 रन पर आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 122 रन के स्कोर तक झारखंड के तीन विकेट गिर गए, लेकिन इसके बाद भी उत्तराखंड के गेंदबाज झारखंड की टीम पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। पहले दिन का खेल खत्म होने झारखंड ने 89.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 307 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। आर्यमान सेन ने 141, विलफीड बेंग ने 48, पंकज कुमार ने 34 रन बनाए। उत्तराखंड के हरमन ने चार, निखिल पुंडीर ने तीन, अग्रिम तिवारी ने दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के कामकाज से नाखुश बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम वर्मा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।