देहरादून: डग्गामार बसों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, बस स्टैंड पर छापेमारी कर एक लाख का चालान
शहर में अवैध रूप से बस स्टैंड बनाकर संचालित होने वाली डग्गामार बसों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन टीम ने गुरुवार को डग्गामार बस का एक लाख रुपये का चालान किया। हरिद्वार बाइपास से संचालित इन बसों को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित थे।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 02:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर में अवैध रूप से बस स्टैंड बनाकर संचालित होने वाली डग्गामार बसों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन टीम ने गुरुवार को डग्गामार बस का एक लाख रुपये का चालान किया। हरिद्वार बाइपास से संचालित इन बसों को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित थे और कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी हुई थी। परिवहन टीम ने अवैध बस स्टैंड पर छापेमारी करते हुए उसे भी बंद करा दिया।
हरिद्वार बाइपास स्थित इंद्रलोक विहार से अवैध रूप से निजी बस अड्डा संचालित होने की शिकायत मिली थी। इस पर स्वयं आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने एमडीडीए की टीम के साथ निरीक्षण किया था। वहीं, क्षेत्रीय जन ने बस अड्डे की वजह से क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए इसे तत्काल बंद कराने की मांग की थी। इसी सिलसिले में बुधवार को परिवहन टीम ने अवैध बस अड्डे पर छापा मारकर कार्रवाई की। इसमें बस संचालक को चेतावनी दी गई कि बगैर जिला प्रशासन व एमडीडीए की अनुमति के वह निजी संपत्ति पर बस अड्डा संचालित नहीं कर सकता।
वहीं, टीम ने वहां मौजूद दिल्ली जा रही निजी बस को चेक किया तो पता चला कि उसमें यात्रियों ने रेड बस एप के माध्यम से टिकट बुक किए हुए थे। रेड बस एप ने उत्तराखंड से लाइसेंस नहीं लिया है जबकि अवैध ढंग से यात्री बुक कर रही है। रेड बस कंपनी को परिवहन विभाग की ओर से नोटिस भी दिया गया है। निजी बस में अवैध रूप से यात्री बुकिंग पर बस का एक लाख रुपये का चालान किया गया है।
44 के चालान, दो वाहन सीज
परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को सेलाकुई-हरबर्टपुर से लेकर विकासनगर-कालसी, कुल्हाल, ढालीपुर आसन बैराज, तिमली, धर्मावाला आदि में चेकिंग अभियान चलाया। आरटीओ सैनी ने बताया कि इस दौरान 44 वाहन के चालान व दो को सीज किया गया। इनमें 19 बड़े वाहन समेत 12 दुपहिया, दो टैक्सी, आठ कार, एक बस और दो अन्य वाहन शामिल हैं। आरटीओ ने बताया कि टीम को रोजाना अलग-अलग मार्गों पर औचक चेकिंग का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दून से दिल्ली और आगरा के लिए संचालित तीन डग्गामार बसें सीज, तीन दिन चला ये विशेष अभियान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।