Move to Jagran APP

गढ़वाल स्पोर्टिंग को हराकर उत्तराखंड पुलिस ने जीता फुटबाल का खिताब

75वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल सुपर लीग के खिताबी मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस ने टाईब्रेकर में गढ़वाल स्पोर्टिंग को 5-2 से हराकर खिताब हासिल किया।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 12:04 PM (IST)
Hero Image
गढ़वाल स्पोर्टिंग को हराकर उत्तराखंड पुलिस ने जीता फुटबाल का खिताब
देहरादून, जेएनएन। 75वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल सुपर लीग के खिताबी मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस ने टाईब्रेकर में गढ़वाल स्पोर्टिंग को 5-2 से हराकर खिताब हासिल किया। 

पवेलियन मैदान में जिला फुटबॉल सुपर लीग का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड पुलिस व गढ़वाल स्पोर्टिंग के बीच हुआ। खेल के 14वें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग के फारवर्ड अमन ने गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 

मध्यांतर के बाद उत्तराखंड पुलिस के फारवर्ड शेर सिंह ने 63वें मिनट में गोल दागकर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक स्थिति रही। परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें पुलिस ने 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

उत्तराखंड पुलिस के शेर सिंह, अमित बिष्ट, विकास नेगी व भानु पांडे ने गोल दागे, जबकि गढ़वाल स्पोर्टिंग की ओर से सुमित क्षेत्री ही गोल करने में सफल रहे। एफसी दून के सोनम पुन को बेस्ट प्लेयर चुना गया। उन्हें दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। 

समापन पर मुख्य अतिथि चैयरमैन निंबस स्कूल ऑफ एजुकेशन राजेश तिवारी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगाईं, उस्मान खान, देवेंद्र गुसाईं, भगवान सिंह नेगी, निर्मल कुमार, कुमार थापा, सुरेश गुरुगं, रमेश राणा, संजय चंदोला, अजय कार्की, बीएस रावत समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरादून लॉयर्स की खिताबी जीत

यह भी पढ़ें: जूनियर नेशनल फेंसिंग में केरल ने जीता गोल्ड मेडल

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हब और शिवा एकेडमी अपने मुकाबले जीत अगले दौर में पहुंचे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।