Move to Jagran APP

सिटी यंग्स को हराकर उत्तराखंड पुलिस ने जीता फुटबाल का खिताब

काला मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिटी यंग्स को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:16 AM (IST)
Hero Image
सिटी यंग्स को हराकर उत्तराखंड पुलिस ने जीता फुटबाल का खिताब
देहरादून, [जेएनएन]: काला मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिटी यंग्स को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सिटी यंग्स व उत्तराखंड पुलिस के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। 

80वें मिनट में उत्तराखंड पुलिस के फारवर्ड अमित बिष्ट ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो निर्णायक साबित हुई। सिटी यंग्स के निर्मल कुमार को बेस्ट प्लेयर, सुंदरवाला ब्वॉयज के योगेश रावत को बेस्ट मिडफिल्डर, उत्तराखंड पुलिस के शैलेंद्र नेगी को बेस्ट डिफेंडर, सुंदरवाला ब्वॉयज के अभिषेक पंवार को बेस्ट गोलकीपर और बीएससी ब्वॉयज के अमन खंडूड़ी को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। 

समापन पर विजेता-उपविजेता टीमों को 31 व 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान विनोद राणा, संजीव डोभाल, राहुल रावत, संजीत बंसल, गोविंद राणा, बिंदर सिंह पोटला, प्रवीन फरासीस, मदन नेगी, वैभव भारद्वाज, अभिषेक पुंडीर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लक्ष्य सेन को एकल में सिल्वर, टीम इवेंट में मिला गोल्ड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड अंडर-23 क्रिकेट टीम के फाइनल ट्रायल को 60 खिलाड़ी चयनित

यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में स्वर्ण से एक कदम दूर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।