सनातन संस्कृति और कुंभ को बदनाम करने को विपक्ष ने रचा था कुचक्र: गौतम
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कोरोना को लेकर यह पार्टी सियासी रोटियां सेक रही। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा राज्य में डेढ़ साल से सेवा कार्यों में जुटी हुई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 01 Jun 2021 07:57 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस के खिलाफ हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कोरोना को लेकर यह पार्टी सियासी रोटियां सेक रही है। राज्य के पांच दिवसीय दौरे में सेवा कार्यों में शरीक होने के बाद जारी वक्तव्य में उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में डेढ़ साल से सेवा कार्यों में जुटी है। इस दौरान कांग्रेस चुप रही, मगर चुनाव नजदीक आते ही राहत कार्यों में उसे खामियां दिखने लगी हैं। इसके लिए टूल किट के इस्तेमाल में कांग्रेस पीछे नहीं है।
प्रदेश प्रभारी गौतम ने यह भी कहा कि जब हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हुआ, तब हरिद्वार समेत राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर थे। इससे स्पष्ट है कि विपक्ष ने सनातन संस्कृति और कुंभ तक को बदनाम करने के लिए कुचक्र रचा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की नजर सिर्फ और सिर्फ भाजपा शासित राज्यों की तरफ है। पांच नदियों वाले पंजाब की उसे कोई खबर नहीं है, लेकिन प्रयाग में उसे शव मिले नजर आए। महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों में भी कांग्रेस को बेहतर स्थिति नजर आ रही है।
गौतम ने उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार की पीठ थपथपाई और कहा कि मुख्यमंत्री बेहतर कार्य कर रहे हैं। पार्टी संगठन भी प्रदेशभर में गांव-गांव सेवा कार्यों में जुटा है। परिणामस्वरूप जल्द ही कोरोना पूरी तरह काबू में होगा। उन्होंने 30 मई के सेवा कार्यों को सफल बताते हुए कहा कि पार्टीजनों ने गांव-गांव पहुंचकर सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि पार्टीजन निरंतर सेवा कार्यों में लगे हैं और कोरोना को हराने तक यह अभियान जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- 'आप का डॉक्टर' अभियान से रोज दो हजार लोग ले रहे परामर्श, पार्टी ने बनाई 30 डॉक्टरों की टीम
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।