कूच बिहार ट्रॉफी: महाराष्ट्र को पारी से हराकर उत्तराखंड सेमीफाइनल में पहुंचा
कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड ने तेज गेंदबाज गौरव चौधरी की घातक गेंदबाजी के दम पर महाराष्ट्र को एक पारी व 100 रन के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 29 Jan 2020 12:56 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने तेज गेंदबाज गौरव चौधरी की घातक गेंदबाजी के दम पर महाराष्ट्र को एक पारी व 100 रन के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरव चौधरी ने 15 ओवर में 44 रन देकर छह विकेट चटकाए।
महाराष्ट्र ने पहली पारी में 189 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 434 रन बनाकर महाराष्ट्र पर 245 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में महाराष्ट्र 145 रनों पर सिमट गई।महाराष्ट्र के बारामती स्थित डॉ. बाबा साहिब आंबेडकर स्टेडियम में उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच तीसरे दिन का खेल हुआ। उत्तराखंड ने छह विकेट पर 409 रन से आगे खेलना शुरू किया और 122.2 ओवर में पूरी टीम 434 रन पर ऑल आउट हो गई। उत्तराखंड के लिए निचलेक्रम में गौरव चौधरी (34 रन) व प्रशांत ने (27 रन) बनाए। महाराष्ट्र के लिए एआर निशाद ने पांच, ऋषभ बंसल ने तीन व एएस नालवादे ने दो विकेट झटके।
गौरव की पेस के आगे महाराष्ट्र ने टेके घुटनेतीसरे दिन अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी महाराष्ट्र को उत्तराखंड के तेज गेंदबाज गौरव चौधरी ने शुरुआती झटके दिए। सोहम शिंदे (22 रन), उबैद जाकिर खान (0 रन), एएस नालवादे (12 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएस तांबे (16 रन), ए पंवार (13 रन) व एसवाई दोषी (19 रन) को गौरव ने आउट किया।
महाराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 40.3 ओवर में 145 रनों सिमट गई और मैच को एक पारी व 100 रन से गंवा दिया। उत्तराखंड के लिए गौरव चौधरी ने 15 ओवर में 44 रन देकर छह विकेट, प्रशांत ने तीन ओवर में तीन रन देकर दो विकेट और बोरा ने 10.3 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट चटकाया।
यह भी पढ़ें: देहरादून इलेवन ने मानकी गांव को हराकर कब्जाई ट्राफी Dehradun Newsसेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीमउत्तराखंड की अंडर-19 टीम ने बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में खेलते हुए कूच बेहार ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अंडर 19 टीम उत्तराखंड से किसी भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। अभी तक रणजी समेत अन्य टीमें सिर्फ क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अंडर-19 टीम के क्वालीफाई करने पर खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़ें: सीके नायडू में ट्रॉफी झारखंड ने उत्तराखंड को 80 रन से हराया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।