New Year 2023 के स्वागत को उत्तराखंड तैयार, मसूरी-नैनीताल समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों में किए ये विशेष इंतजाम
New Year 2023 मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। मसूरी के होटलों में लगभग 50 प्रतिशत तो नैनीताल में लगभग 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 20 Dec 2022 12:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : New Year 2023 : वर्ष 2022 की विदाई और वर्ष 2023 के आगमन में अब चंद दिन ही बाकी हैं। ऐसे में मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है।
सैलानी भी देवभूमि की वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्साह के साथ बुकिंग करा रहे हैं। मसूरी के होटलों में लगभग 50 प्रतिशत तो नैनीताल में लगभग 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें हर रोज पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।
ये रहेंगे विशेष इंतजाम
नए साल के लिए होटलों में कई तरह के पैकेज उपलब्ध हैं, जिनमें ठहरने, खाने के साथ मनोरंजक कार्यक्रम सम्मिलित हैं। सैलानियों के मनोरंजन के लिए ग्रुप पार्टी के साथ स्पेशल डिनर, गाला नाइट और बोन फायर का विशेष इंतजाम किया गया है। लोकगीत और संगीत की भी धूम रहेगी।
लाइव म्यूजिक और सिंगिग व डांसिंग इवेंट भी होंगे। बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन व क्विज आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। इनका लुत्फ उठाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग एंट्री फीस रखी गई है, जो दो हजार से 50 हजार रुपये तक है। विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लेने के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा।
मसूरी-नैनीताल में 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों की क्षमता
मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में लगभग 400 होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट हैं, जिनमें करीब 30 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। यहां 2400 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम है।इसी तरह नैनीताल और इसके आसपास होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस और रिसार्ट की कुल संख्या 1000 के करीब है। इनमें लगभग 25 हजार सैलानियों के ठहरने की क्षमता है। नैनीताल में लगभग 5000 वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।कड़ाके की ठंड में होगा नए साल का स्वागत, गर्म कपड़े लेकर आएं
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वर्षा का आसार हैं। ऐसे में नए वर्ष का स्वागत कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के साथ होने की उम्मीद है। अगर, आप नया साल मनाने के लिए उत्तराखंड की वादियों में आ रहे हैं तो गर्म कपड़े साथ जरूर रखें।उत्तराखंड में यहां मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न
- देहरादून,
- मसूरी,
- धनोल्टी,
- चकराता,
- औली,
- लैंसडौन,
- नैनीताल,
- मुक्तेश्वर,
- कौसानी,
- रानीखेत,
- टिहरी झील,
- ऋषिकेश,
- नई टिहरी,