Move to Jagran APP

Uttarakhand Roadways Bus Fare Hike : बढ़ा किराया, 200 रुपये से ज्‍यादा महंगा हुआ दून से हल्द्वानी का सफर

Uttarakhand Roadways Bus Fare Hike राज्य परिवहन प्राधिकरण के निर्णय के बाद परिवहन निगम ने किराये की बढ़ी दरें लागू कर दी हैं। पर्वतीय मार्गों पर साधारण बसों में किराया 2.19 रुपये के हिसाब से लिया जाएगा।

By Nirmala BohraEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2022 08:38 AM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Roadways Bus Fare Hike : रोडवेज बसों में यात्रा करना हुआ महंगा
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Roadways Bus Fare Hike : प्रदेश के अंदर रोडवेज बसों में यात्रा करना महंगा हो गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के निर्णय के बाद परिवहन निगम ने किराये की बढ़ी दरें लागू कर दी हैं। साधारण बस में मैदानी मार्ग पर 1.53 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री व वाल्वो बस में 4.59 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से किराया देना होगा। पर्वतीय मार्गों पर साधारण बसों में किराया 2.19 रुपये के हिसाब से लिया जाएगा।

किराये में बढ़ोत्तरी सिर्फ उत्तराखंड क्षेत्र में ही मान्य होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र में यात्रियों से कम किराया लगेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में किराये की दरें उत्तराखंड से कम हैं। दून-दिल्ली के लिए वाल्वो बसों के किराये में 79 रुपये व एसी जनरथ बस के किराये में 26 रुपये की वृद्धि हो गई है। साधारण बस में 15 रुपये बढ़े हैं। वहीं, देहरादून-मसूरी साधारण बस का किराया 65 रुपये से 15 रुपये बढ़कर 80 रुपये हो गया है। किराया बढ़ोत्तरी की मार साधारण बसों के यात्रियों पर अधिक पड़ेगी।

देर रात तक नहीं हुई मशीनें अपडेट

सर्वर की दिक्कत के कारण रोडवेज की आधी टिकट मशीनों में बढ़ाया गया किराया अपडेट नहीं हो सका। हालांकि, शनिवार से बसों में बढ़ा किराया ही वसूला गया, मगर मशीनें अपडेट न होने से अधिकतर मार्ग पर परिचालकों को कागज से टिकट बनाने पड़े व इससे यात्रियों के साथ विवाद के मामले भी आते रहे।

उप्र की सीमा में कम है किराया

प्रदेश के अधिकतर डिपो से दिल्ली और गुरुग्राम समेत फरीदाबाद, जयपुर, अंबाला, पानीपत जाने वाली बसें उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से होकर गुजरती हैं। इसके साथ उत्तराखंड की बसें उप्र के लखनऊ, कानपुर, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ भी जाती हैं। उत्तराखंड की देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसें उप्र के क्षेत्र में करीब 150 किमी चलती हैं और हल्द्वानी मार्ग पर करीब 100 किमी। आगरा मार्ग पर 365 किमी, कानपुर मार्ग पर 565 किमी एवं लखनऊ मार्ग पर 565 किमी उप्र का क्षेत्र पड़ता है।

उत्तराखंड में देहरादून या हरिद्वार से हल्द्वानी व नैनीताल मार्ग पर भी एक बड़ा हिस्सा उप्र की सीमा में पड़ता है। ऐसे में उत्तराखंड की बसें जितने किमी उत्तर प्रदेश में चलेंगी, उस क्षेत्र में उप्र के हिसाब से ही किराया वसूला जाएगा। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज की साधारण बस का देहरादून-दिल्ली का किराया 350 रुपये है, जबकि उत्तराखंड की बसों में यह 375 रुपये हो गया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश भी दो-तीन दिन में उत्तराखंड के सीमा क्षेत्र में बसों के किराये में वृद्धि करने जा रहा है।

उत्तराखंड रोडवेज बसों का किराया

बस- मैदानी मार्ग- पर्वतीय मार्ग

साधारण- 1.53 रुपये-2.19 रुपये

एसी जनरथ-1.93 रुपये- 2.73 रुपये

एसी- 2.75 रुपये- 3.94 रुपये

वाल्वो- 4.59 रुपये- 4.59 रुपये

(नोट: यह किराया केवल उत्तराखंड क्षेत्र में प्रति यात्री प्रति किमी मान्य होगा।)

इस हिसाब से देना होगा किराया

बस- उत्तराखंड क्षेत्र- उत्तर प्रदेश क्षेत्र

साधारण- 1.53 रुपये- 1.05 रुपये

जनरथ- 1.93 रुपये- 1.33 रुपये

एसी- 2.75 रुपये- 1.57 रुपये

वाल्वो- 4.59 रुपये- 2.32 रुपये

(नोट: यह किराया मैदानी मार्ग पर प्रति यात्री प्रति किमी के हिसाब से तय है।

कहां से कहां कितना हुआ किराया

वाल्वो व एसी बसों का किराया

मार्ग- बस- पुराना किराया- नया किराया

दून-दिल्ली -वाल्वो- 809 रुपये- 888 रुपये

दून-गुरुग्राम -वाल्वो- 888 रुपये- 967 रुपये

दून-चंडीगढ़ - वाल्वो- 599 रुपये- 630 रुपये

दून-कटरा - वाल्वो- 1604 रुपये- 1665 रुपये

दून-जम्मू - वाल्वो- 1439 रुपये- 1502 रुपये

दून-हल्द्वानी - वाल्वो- 1134 रुपये- 1335 रुपये

दून-दिल्ली- एसी जनरथ- 499 रुपये- 525 रुपये

दून-जयपुर- एसी जनरथ- 882 रुपये- 903 रुपये

दून-हल्द्वानी- एसी- 846 रुपये-920 रुपये

दून-हल्द्वानी- एसी जनरथ- 604 रुपये- 683 रुपये

दून-टनकपुर- एसी जनरथ- 725 रुपये- 840 रुपये

साधारण बसों का किराया

दूसरे राज्य के लिए किराया

मार्ग- पुराना किराया-नया किराया

दून-दिल्ली- 360 रुपये- 375 रुपये

दून-गुरुग्राम- 395 रुपये- 410 रुपये

दून-फरीदाबाद- 380 रुपये- 395 रुपये

दून-चंडीगढ़- 295 रुपये- 310 रुपये

दून-बरेली-430 रुपये- 460 रुपये

दून-मथुरा-565 रुपये- 595 रुपये

दून-लखनऊ- 735 रुपये- 765 रुपये

दून-कानपुर- 720 रुपये- 745 रुपये

दून-मुरादाबाद- 320 रुपये- 350 रुपये

दून-लुधियाना- 370 रुपये- 375 रुपये

दून-सहारनपुर- 95 रुपये- 100 रुपये

उत्तराखंड के भीतर का किराया

मार्ग- पहले किराया- नया किराया

दून-मसूरी- 65 रुपये, 80 रुपये

दून-हरिद्वार- 100 रुपये, 120 रुपये

दून-ऋषिकेश- 80 रुपये, 95 रुपये

दून-रुड़की- 105 रुपये, 115 रुपये

दून-कोटद्वार- 215 रुपये, 240 रुपये

दून-हल्द्वानी- 440 रुपये, 500 रुपये

दून-पिथौरागढ़- 820 रुपये, 1008 रुपये

दून-रानीखेत- 595 रुपये, 690 रुपये

दून-अल्मोड़ा- 610 रुपये, 705 रुपये

दून-नैनीताल- 510 रुपये, 590 रुपये

दून-लोहाघाट- 705 रुपये, 820 रुपये

दून-श्रीनगर- 280 रुपये, 335 रुपये

दून-बागेश्वर- 615 रुपये, 745 रुपये

दून-तपोवन- 575 रुपये, 695 रुपये

दून-देवाल- 500 रुपये, 615 रुपये

दून-बड़कोट- 255 रुपये, 305 रुपये

दून-कथियान- 370 रुपये, 450 रुपये

दून-धूमाकोट- 455 रुपये, 550 रुपये

दून-नई टिहरी-, 235 रुपये, 275 रुपये

दून-मंडल- 510 रुपये, 615 रुपये

दून-पुरोला-265 रुपये, 320 रुपये

दून-तिलवाड़ा- 455 रुपये, 555 रुपये

दून-त्रिपालीसैंण- 415 रुपये, 500 रुपये

दून-जखोल-420 रुपये, 510 रुपये

दून-हापला-पोखरी- 440 रुपये, 565 रुपये

आधी से अधिक टिकट मशीनें शनिवार की शाम तक अपडेट कर दी गई। जो बसें मार्गों पर गई हुई थीं, उनकी मशीनें वापिस आने पर ही अपडेट हो पाएंगी। रोडवेज के सर्वर में फिलहाल किसी तरह की दिक्कत नहीं है। रविवार तक सभी मशीनें अपडेट हो जाएंगी। सर्वर और मशीनें अपडेट करने के लिए रोडवेज मुख्यालय में आइटी सेल शनिवार को अवकाश के बावजूद पूरे दिन खुला रहा।

- दीपक जैन, महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम

यह भी पढ़ें :-  उत्‍तराखंड में पहली बार तय हुआ एंबुलेंस का किराया, 15 किमी के दायरे में सामान्य एंबुलेंस का देना होगा 800 रुपये किराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।