उत्तराखंड: छात्रवृत्ति घोटाले में निलंबित उप परियोजना निदेशक गिरफ्तार, 59 मुकदमे हैं दर्ज
Uttarakhand Scholarship Scam निलंबित समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शंखधर दिल्ली से एसाइटी की टीम के हत्थे चढ़ा। फिलहाल अनुराग शंखधर को देहरादून की भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 04 Sep 2021 09:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Scholarship Scam दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में विशेष जांच दल (एसआइटी) ने उत्तराखंड में 59 मुकदमों में वांछित निलंबित जनजाति कल्याण निदेशालय के उप परियोजना निदेशक अनुराग शंखधर (Anurag Sankhdhar) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। शंखधर देहरादून और हरिद्वार में जिला समाज कल्याण अधिकारी रह चुका है। आरोपित के खिलाफ हरिद्वार जिले में 11, देहरादून जिले में चार और उधमसिंह नगर जिले में 44 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि शंखधर ने 22 शैक्षणिक संस्थानों को 22 करोड़, 69 लाख रुपये छात्रवृत्ति (Scholarship) आवंटित की थी।
एसआइटी प्रभारी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि जिला हरिद्वार और देहरादून में कुछ शैक्षणिक संस्थानों की ओर से अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के नाम पर कई संस्थानों समाज कल्याण विभाग (Samaj Kalyan Vibhag) से करोड़ों रुपये की धनराशि वसूल ली। एसआइटी (SIT) ने हरिद्वार और देहरादून जिले के 135 शैक्षणिक संस्थानों की जांच की थी।
इसके बाद जिला हरिद्वार में 51 और देहरादून में 32 मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि जांच में शंखधर हरिद्वार में दर्ज 11 व देहरादून में दर्ज चार मुकदमों में संलिप्तता पाई गई। एसआइटी प्रभारी ने बताया कि शंखधर के खिलाफ शासन ने जिला हरिद्वार के 10 व देहरादून के एक मुकदमे में विवेचना की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें- गेस्ट हाउस में प्रेमिका के साथ था पति, पत्नी भी पहुंच गई मौके पर; फिर जो हुआ उसने उड़ाए सबके होश
उन्होंने बताया कि आरोपित को अपना पक्ष रखने के लिए कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन वह एसआइटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा। शंखधर की गिरफ्तारी के लिए चार सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई थी।यह भी पढ़ें- देहरादून : खुद को जीवन बीमा लोकपाल अधिकारी बताकर ठगे 10 लाख रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।