उत्तराखंड: 19 माह बाद खुले प्राथमिक सरकारी विद्यालय, पहले दिन 52 फीसद छात्र हाजिर, 129 शिक्षक अनुपस्थित
Uttarakhand School Reopen करीब 19 माह के बाद आज यानी मंगलवार से सरकारी प्राथमिक स्कूल खुल गए हैं। बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना बचाव को जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 21 Sep 2021 09:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand School Reopen प्रदेश में करीब 19 माह बाद मंगलवार को प्राथमिक स्कूल खोले गए। पहले दिन दून में 980 राजकीय व अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में से 851 स्कूल खुले। जिले के सरकारी स्कूलों में पंजीकृत 36314 छात्रों में से 18824 यानि 52 फीसद छात्र ही स्कूल पहुंचे। पहले दिन भले ही संख्या कम रही, लेकिन छात्रों में उत्साह पूरा दिखा।
वहीं निजी स्कूल न के बराबर ही खुले। केंद्रीय विद्यालयों ने छात्रों के स्वागत की तैयारी तो की थी, लेकिन यहां भी छात्र न के बराबर ही पहुंचे। निजी स्कूल एवं केवि अभी अभिभावकों की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना केबाद पिछले वर्ष 14 मार्च से प्रदेश में प्राथमिक स्कूल वीरान हो गए थे। मंगलवार को स्कूल खुलने के बाद रौनक लौट आई। स्कूल खुलने पर सुबह स्कूलों में सेनिटाइजेशन एवं फागिंग की गई। सुबह गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनिटाइजेशन के बाद बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई।
प्रवेश के बाद अभिभावकों की ओर से भरे गए सहमति पत्र लिए गए। लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे छात्रों को पहले दिन पढ़ाने के अलावा उनकी वर्कशीट, गृहकार्य आदि चेक करने में शिक्षक व्यस्त रहे। छात्र संख्या कम होने से दो पालियों में कक्षाएं चलाने की जरूरत नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 1288 स्कूलों के भवन जर्जर हालत में, सिर्फ 522 को ही दी गई मरम्मत के लिए धनराशि हालांकि शिक्षकों का अनुमान है कि आने वाले दो से तीन दिन में छात्र संख्या बढ़ेगी, जिसके बाद दो पालियों में स्कूल संचालित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से हजारों रुपये की किताबें गायब, ऐसे पकड़ में आया मामला अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरणदून में पहले दिन 2086 शिक्षकों में से 129 स्कूल नहीं पहुंचे। इनमें 46 शिक्षक सीसीएल, 16 विभागीय प्रशिक्षण और 14 कोविड ड्यूटी में थे। वहीं 79 शिक्षक आकस्मिक अवकाश एवं एक बिना सूचना के अनुपस्थित रहा। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस रावत ने सभी स्कूलों को इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेकर विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। बिना कारण अवकाश लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शासन के पत्र को दबाकर बैठ गया उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्याल, जानिए पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।