Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड के गायकों के लिए हुनर दिखाने का मौका, पढ़िए पूरी खबर

प्रतिभाओं को तराशने के लिए वॉयस ऑफ उत्तराखंड टीवी रियलिटी शो शुरू हो रहा है। जिसमें 15 वर्ष से 45 वर्ष तक के प्रतिभागियों को गायकी का हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 28 Feb 2019 02:06 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड के गायकों के लिए हुनर दिखाने का मौका, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की प्रतिभाओं को तराशने के लिए वॉयस ऑफ उत्तराखंड टीवी रियलिटी शो शुरू हो रहा है। जिसमें 15 वर्ष से 45 वर्ष तक के प्रतिभागियों को गायकी का हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। 

प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए  शो के प्रोड्यूसर दीवान मुकेश सिंह ने बताया कि जेनरेशन एडकॉम के बैनर तले होने वाले इस शो में इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। अप्रैल माह में इसके लिए ऑडिशन होंगे।

शो के निर्देशक महेश प्रकाश ने बताया कि इस रियलिटी शो में राज्य के लोक गायक हीरा सिंह राणा, विरेंद्र नेगी राही और अनुराधा निराला निर्णायक की भूमिका में नजर आएंगे। बताया कि विजेता प्रतिभागी को दो लाख रुपये के पुरस्कार के साथ दो एलबम में गाने का मौका मिलेगा। प्रथम रनर अप को 51 हजार और एक एलबम में गाने का मौका मिलेगा। द्वितीय रनर अप को 51 हजार का पुरस्कार मिलेगा। इस दौरान प्रोडक्शन हैड हेमंत बंसल, कनिका बहुगुणा, दीपक सिंह, जीएस थापा, संजय, अभिषेक गिरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के किरदार में दिखेंगे बॉलीवुड के ये एक्ट्रेस, जानिए

यह भी पढ़ें: दून की चाट की दीवानी हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, जानिए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।