Move to Jagran APP

Crime News: नोएडा में उत्तराखंड STF ने गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले आरोपित को दबोचा; हरिद्वार की है घटना

हरिद्वार में गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले पारदी गिरोह के सरगना को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने नोएडा में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक साल से फरार था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। जांच में पता चला कि सभी आरोपित कुख्यात पारदी गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी को अंजाम दिया था।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 08:07 AM (IST)
Hero Image
नोएडा में उत्तराखंड STF ने गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले आरोपित को दबोचा
जागरण संवाददाता, देहरादून: हरिद्वार में गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले पारदी गिरोह के सरगना को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने नोएडा में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक साल से फरार था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

गुलेल से सिपाही का आंख फोड़ने के बाद फरार थे आरोपित

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 26 मई 2022 की रात हरिद्वार के रानीपुर थाने में चीता यूनिट में तैनात दो सिपाही शिवालिक नगर में एक अपराधी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रहे थे। तभी उसके कुछ साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

उनमें से एक ने गुलेल से हमला किया, जिससे एक सिपाही की आंख खराब हो गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। जांच में पता चला कि सभी आरोपित कुख्यात पारदी गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी को अंजाम दिया था।

पारदी गिरोह का सरगना था फरार

अगले कुछ दिनों में हरिद्वार पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाला पारदी गिरोह का सरगना विक्रम निवासी मेहताब पार्क, आगरा (उत्तर प्रदेश) फरार चल रहा था। उस पर आइजी गढ़वाल ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

फर्जी दस्तावेजों पर लोन लेकर फरार होने वाला युवक गिरफ्तार; फेक पैनकार्ड, डीएल व मार्कशीट समेत अन्य सामान बरामद

एसटीएफ ने आरोपित को नोएडा में दबोचा

विक्रम की तलाश में जुटी एसटीएफ को पिछले दिनों सूचना मिली कि वह नोएडा के दादरी में छिप कर रहा था। इस पर पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई, जिसने बीते शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

विक्रम ने बताया कि उसका सात लोगों का गिरोह था। घटना वाली रात वह हरिद्वार के शिवालिक नगर में एक घर में चोरी करने घुसे थे। तभी दो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। उनसे बचने के लिए उसने गुलेल से हमला कर दिया।

अब तक 46 इनामी गिरफ्तार कर चुकी एसटीएफ

अब तक 46 इनामी गिरफ्तार कर चुकी एसटीएफ एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ अब तक 46 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें चार पर एक लाख, पांच पर 50 हजार, 19 पर 25 हजार, चार पर 15 हजार, 11 पर 10 हजार और तीन पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

चिनूक ने पहले दिन केदारनाथ पहुंचाई 2.4 टन निर्माण सामग्री, भारी सामान के लिए सेना के हेलीकाप्टर की ली जाती मदद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।