विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में बिहार से हारी उत्तराखंड टीम
उत्तराखंड टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में ही छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 21 Sep 2018 10:58 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: 18 वर्षों का सूखा खत्म करने मैदान में उतरी उत्तराखंड टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में ही छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजी क्रम में शीघ्र विकेट पतन हार का कारण बना। उत्तराखंड ने बिहार को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे बिहार ने पांच विकेट गंवाकर पा लिया।
राज्य गठन के बाद पहली बार उत्तराखंड की टीम बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में अपनी पैठ जमाने के लिए उतरी थी। लेकिन बिहार की सटीक गेंदबाजी ने उत्तराखंड के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। हालांकि, उत्तराखंड की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण संतोषजनक रहा। गुजरात में हुए मैच में छोटे लक्ष्य को बचाने के लिए क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में उतरी टीम ने काफी चुस्ती दिखाई। इस कारण बिहार को रन चुराने के चक्कर में अपने विकेट भी गंवाने पड़े।
उत्तराखंड की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकारा। टीम के ओपनर बल्लेबाज करनवीर कौशल और विनीत सक्सेना पारी की शुरुआत करने उतरे। करनवीर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन वह पारी को लंबा नहीं खींच सके और मात्र आठ गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वैभव भट्ट 11 गेंदों में मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए। विकेट कीपर बल्लेबाज सौरभ रावत अपना खाता तक नहीं खोल पाए। टीम के मुख्य बल्लेबाज और कप्तान रजत भाटिया भी 13 गेंदों में मात्र छह रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।
दूसरे छोर पर बल्लेबाज विनीत सक्सेना बल्लेबाजी का क्रम संभाले रहे। पांचवे विकेट के लिए विनीत और वैभव सिंह ने 27 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मलोलन रंगराजन भी बिना खाता खोले लौट गए। आठवें विकेट के लिए दीपक धपोला और विनीत सक्सेना ने सर्वाधिक 56 रनों की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर जीत के जश्न में सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी, खूब की आतिशबाजीयह भी पढ़ें: शटलर लक्ष्य सेन को एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दिया दस लाख रुपये का पुरस्कार
यह भी पढ़ें: हरिद्वार जिले की अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन पर उठे सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।