Move to Jagran APP

विजय हजारे ट्रॉफीः करनवीर कौशल के दोहरे शतक से जीती टीम उत्तराखंड

उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल के दोहरे शतक से उत्तराखंड टीम ने सिक्किम को 199 रनों से करारी शिकस्त दी हैं। करनवीर को 202 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

By Edited By: Updated: Mon, 08 Oct 2018 08:40 AM (IST)
विजय हजारे ट्रॉफीः करनवीर कौशल के दोहरे शतक से जीती टीम उत्तराखंड
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल के दोहरे शतक से उत्तराखंड टीम ने सिक्किम को 199 रनों से करारी शिकस्त दी हैं। करनवीर कौशल को 135 गेंदों में 202 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। 

गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम, नदियाद में शनिवार को खेले गए मैच में सिक्किम ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम को करनवीर कौशल और विनीत सक्सेना की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 296 रन जोड़े। 

विनीत 100 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए सौरभ चौहान ने करनवीर के साथ साझेदारी निभाई। उत्तराखंड का दूसरा विकेट 335 रन के स्कोर पर करनवीर कौशल (202) के रूप में गिरा। इसके बाद वीआर जेठी (18) ने सौरभ चौहान (26) का साथ देते हुए 50 ओवर में टीम का स्कोर 366 रनों तक पहुंचाया। 

करनवीर ने शानदार दोहरा शतक (202) लगाया। अपने दोहरे शतकीय पारी में उन्होंने 135 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और नौ छक्के लगाए। सिक्किम के लिए मनदीप भुटिया सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 82 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

उत्तराखंड के गेंदबाजों ने ढहाई सिक्किम की टीम 367 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी। विवेक (01) दीपक धपोला और विजय (15) मयंक मिश्रा की अंदर आती गेंद पर आउट हो गए। पलजोर (00), आशीष थापा (00), ली योंग लेपचा (65) और पदम ने नाबाद (51) रहते हुए थोड़ा बहुत संघर्ष किया। 

सिक्किम की पूरी टीम 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। उत्तराखंड की ओर से दीपक धपोला ने तीन, वीआर जेठी ने दो और मयंक मिश्रा ने एक विकेट झटका।

बचपन में टेबल टेनिस के शौकीन थे करनवीर कौशल

विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगा कर नया कीर्तिमान रचने वाले उत्तराखंड के करनवीर कौशल बचपन में टेबल टेनिस के शौकीन थे, उन्होंने कक्षा छह तक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते थे। अचानक टीटी छोड‍़ने के फैसले ने परिवार को चिंता में डाल दिया था।

करनवीर के प्रदर्शन ने पिता का सीना गर्व से फूला दिया। करनवीर कौशल देहरादून के मोथरोवाला के विष्णुपुरम कालोनी के निवासी हैं। उनके पिता निर्मल कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं और मां राधा कौशल उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। 

वर्तमान में उनकी माता सचिवालय के सुरक्षा विंग में कार्यरत हैं। उनके प्रदर्शन को लेकर परिवार के सभी लोग बेहद खुश आए। उनके घर से आसपास जश्न का माहौल था। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा भी किया गया। 

पिता निर्मल शर्मा ने बताया कि करनवीर को बचपन से ही खेल का शौक था, करनवीर ने कक्षा दो से टेबल टेनिस खेलना शुरु किया था और कक्षा छह तक वह राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बन चुका था। उन्होंने बताया कि कक्षा छह में चंडीगढ़ से प्रतियोगिता खेलकर लौटने के बाद करनवीर ने टेबल टेनिस छोड़कर क्रिकेट खेलने का मन बनाया। 

इस बात से परिवार को उनके भविष्य की चिंता होने लगी थी, लेकिन करनवीर की जिद पर परिवार ने उसका साथ दिया। उनके पिता ने बताया कि करनवीर ने 16 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ज्वाइन की। करनवीर ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने शुरुआत में एसीए के कोच मनोज रावत, रवींद्र नेगी से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं हैं।

पढ़ाई में भी अव्वल है करनवीर

करनवीर कौशल खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है। करनवीर ने जसवंत मॉडर्न स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है जिसमें उन्होंने 92 फिसदी अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं के बाद उन्होंने स्कॉलर्स होम में एडमिशन लिया, लेकिन उत्तराखंड को मान्यता नहीं थी तो उत्तर प्रदेश का रुख किया। 

वहां उन्होंने कानपुर में कोच मनीष पांडे से कोचिंग ली। बताया कि बीते दो साल से वो उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कैंप में शामिल रहे। मगर उत्तराखंड को मान्यता मिलने पर वापस घर आ गए और फिर अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ज्वाइन की। 

माता-पिता को समर्पित की पारी

करनवीर कौशल ने बातचीत में बताया कि वह टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए मैदान पर उतरे थे, 150 रन बनाने के बाद उनके मन में दोहरा शतक लगाने की बात आई। उन्होंने अपनी इस पारी को अपनी माता-पिता को समर्पित किया हैं।

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप में चमक बिखेर रहे उत्तराखंड के खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: फुटबाल टूर्नामेंट में शिवालिक ऐकेडमी ने दून स्कूल को हराया

यह भी पढ़ें: करनवीर के शतक से विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की सबसे बड़ी जीत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।