Move to Jagran APP

Uttarakhand में महिलाओं को मिलेंगी सस्ते गल्ले की 33 प्रतिशत दुकानें, खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बनाया प्‍लान

उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य में नई खुलने वाली और शेष राशन की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

By Ravindra kumar barthwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 22 Nov 2024 12:17 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand News: सस्ते गल्ले की 33 प्रतिशत दुकानें महिलाओं को मिलेंगी। फाइल
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Uttarakhand News: प्रदेश में नई खुलने वाली और शेष राशन की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

उत्‍तराखंड में शीघ्र होगा महिला राशन विक्रेताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 

उन्होंने कहा कि महिला राशन विक्रेताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शीघ्र होगा। विभागीय मंत्री ने शत-प्रतिशत सस्ता खाद्यान्न वितरण कर रहे राशन विक्रेताओं को राहत देते हुए कहा कि उन्हें दुकान खोलने के लिए विवश नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की वादियों में वक्‍त बिताना चाहते हैं तो खबर आपके लिए, तीन पहाड़ी इलाकों के लिए शुरू होगी हेली सेवा

मंत्री रेखा आर्या ने राशन विक्रेताओं और अधिकारियों से चर्चा की

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रेखा आर्या ने राशन विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर विक्रेताओं और अधिकारियों के साथ चर्चा की। प्रदेश के राशन डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

शत-प्रतिशत राशन वितरण करने वाले विक्रेता दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं

उन्होंने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि शत-प्रतिशत राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं को दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। इस संबंध में विक्रेताओं पर अनावश्यक दबाव न बने, इसके लिए खाद्य आयुक्त को आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए।

बायोमीट्रिक प्रणाली से से शत-प्रतिशत राशन वितरण को 15 दिसंबर डेडलाइन

खाद्य मंत्री ने कहा कि बायोमीट्रिक व्यवस्था को निरंतर हाईटेक किया जा रहा, ताकि सुदूर पर्वतीय जिलों में भी यह व्यवस्था कारगर हो। अधिकारियों को शत-प्रतिशत आनलाइन राशन वितरण व्यवस्था के लिए को 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि राशन विक्रेताओं को जून माह तक लाभांश दिया गया है।

धनराशि के संबंध में केंद्र सरकार को अवगत कराया

शेष लाभांश व भाड़े के भुगतान की धनराशि के संबंध में केंद्र सरकार को अवगत कराया जा चुका है। आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले राशन के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि के शेष भाग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई व आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Dehradun Crime: जिस कमरे में छात्रा संग हुई थी हैवानियत, वहां रहता मिला ऐसा शख्‍स जिसे देख पुलिस हैरान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।