Uttarakhand Tourism: कर्फ्यू में ढील मिलते ही नैनीताल-मसूरी में पर्यटकों का हुजूम, होटल-गेस्ट हाउस पैक
Uttarakhand Tourism कोविड कर्फ्यू में ढील के साथ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल गुलजार होने लगे हैं। खासकर मसूरी और नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं। दोनों ही जगह होटल की आक्युपेंसी 90 फीसद पहुंच गई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 27 Jun 2021 11:05 AM (IST)
जागरण टीम, देहरादून। Uttarakhand Tourism कोविड कर्फ्यू में ढील के साथ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल गुलजार होने लगे हैं। खासकर मसूरी और नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं। दोनों ही जगह होटल की आक्युपेंसी 90 फीसद पहुंच गई है। बीते पांच माह में यह पहला मौका है, जब मसूरी में होटल-गेस्ट हाउस पैक हैं। इससे उत्तराखंड के पर्यटन कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं।
कोरोना महामारी के बीच सूने पड़े उत्तराखंड के पर्यटन स्थल अपने रंग में लौट आए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों का रेला हिल स्टेशन में उमड़ रहा है। वीकेंड पर मसूरी, धनोल्टी, कैम्पटीफाल में पर्यटकों की खासी आमद है। सुबह से ही लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक में जाम लगा रहा। पुलिस को यातायात सुचारू रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा मालरोड, मैसानिक लाज-पिक्चर पैलेस-घंटाघर पर भी दिनभर जाम लगता रहा।
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने बताया कि होटलों में 90 से 95 फीसद तक आक्युपेंसी है और अभी पर्यटकों की आमद जारी है। महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बिना होटलों में किसी को भी कमरे नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि जो पर्यटक बिना कोरोना जांच के मसूरी पहुंच रहे हैं, उनके लिए होटल एसोसिएशन के की ओर से लाइब्रेरी स्थित गुरुद्वारा में और कुलड़ी के अमर होटल में कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है।
नैनीताल में व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर शहर का पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। करीब दो माह बाद शनिवार को यहां जाम की स्थिति नजर आई। करीब 1500 से अधिक वाहन शहर में पहुंचे। ऐसे में पुलिस ने भी बढ़ती पर्यटन गतिविधियों को देखते हुए जाम और संक्रमण की रोकथाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। आइजी अजय रौतेला ने मल्लीताल स्थित कार्यालय में अधीनस्थों की बैठक ली।
उन्होंने यातायात प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाने, कोविड जांच के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश देने, सड़क किनारे वाहन पार्किंग न करवाने के साथ ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फिलहाल अन्य थानों से चार एसआइ, चार हेड कांस्टेबल और 21 कांस्टेबल शहर में तैनात कर दिए गए है।
मास्क और शारीरिक दूरी नदारद नैनीताल और मसूरी में पर्यटक तो आ रहे हैं, लेकिन मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। ज्यादातर पर्यटक बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं, साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।धनोल्टी भी पर्यटकों से गुलजार धनोल्टी में पर्यटकों के पहुंचने से अब चहल-पहल दिखने लगी है। पिछले एक सप्ताह से यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। शनिवार को यहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ दिखी। पर्यटकों ने ईको पार्क में खूब मौज-मस्ती की। धनोल्टी की सुंदर वादियां पर्यटकों को भा रही हैं। यहां पंजाब और हरियाणा से बड़ी तादात में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हर दो सप्ताह में अपना रंग भी बदलती है फूलों की घाटी, जानिए इसके बारे में Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।