Move to Jagran APP

PICS: वीकेंड पर मसूरी में उमड़े पर्यटक, लगा दो किमी लंबा जाम; डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा

Mussoorie Tourism मसूरी में वीकेंड पर एक बार फिर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। आलम ये है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर कुठाल गेट पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। दोपहर से लगातार यही स्थिति बन रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 09:10 PM (IST)
Hero Image
पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर फिर उमड़े पर्यटक सैलाब, लगा दो किमी लंबा जाम।
संवाद सहयोगी, मसूरी। Mussoorie Tourism पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर एक बार फिर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। आलम ये है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर कुठाल गेट पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। दोपहर से लगातार यही स्थिति बनी रही। वहीं, जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने मसूरी बाजार का निरीक्षण कर कोविड गाइडलाइन की स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने और कोविड प्रोटोकाल का पालन कराए जाने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। ये एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जहां का पर्यटक बड़ी संख्या में रुख करते हैं। इस वीकेंड भी शनिवार सुबह से ही काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचने लगे। आलम ये रहा कि कुठालगेट से आगे निकलते ही उन्हें घंटों जाम झेलना पड़ा। यहां रुक-रुक कर जाम लगता रहा। जाम लगने का एक मुख्य कारण कोविड प्रोटोकाल का पालन करना भी था।

वहीं, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मजेय खंडूरी भी हालातों का जायजा लेने पहुंचे। वे लाइब्रेरी से माल रोड के पैदल भ्रमण पर निकले। उनके साथ एसडीएम मसूरी मनीष कुमार, अन्य अधीनस्थ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी साथ में रहे।

दरअसल, वीकेंड पर मसूरी में उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश मिल रहा है, जिनके पास पुरानी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होगी। इसके साथ ही अधिकतम 15 हजार व्यक्तियों को ही प्रवेश देने की व्यवस्था है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन कराया जा सके। ऐसे में वीकेंड पर मसूरी आने वालों को कुठाल गेट पर आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ रही है, जिसमें थोड़ा समय भी लग रहा है। 

कारोबारियों के खिले चेहरे 

वीकेंड पर मसूरी में खूब पर्यटक उमड़े, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे, लेकिन वाहनों की भारी आमद से मसूरी-देहरादून हाईवे पर कुठाल गेट पर दोपहर से लेकर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं पुलिस ने बिना कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट और होटल की कंफर्म बुकिंग के पहुंचने वालों को बैरियर से ही लौटा दिया।

मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक मसूरी के होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक पर्यटकों आमद हो गई थी। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हर तबके को काम मिल रहा है। महीने के दूसरे शनिवार तथा रविवार की छुट्टी के चलते पर्यटकों की अच्छी आमद से कैम्पटी फाल, धनोल्टी, कंपनी गार्डन, भट्टाफाल, गनहिल, मसूरी झील, लालटिब्बा-चार दुकान आदि पर्यटक स्थलों, मालरोड तथा बाजार में खूब रौनक रही। गांधी चौक पर भी दिन भर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- वीकेंड पर मसूरी में बेपरवाह दिखे लोग, डीएम-एसएसपी ने पकड़वाए कान, इन नियमों पर ही एंट्री; फिर लगा जाम

बैरियरों से 421 वाहनों को वापस लौटाया

वीकेंड पर मसूरी जा रहे 421 वाहनों को कुठाल गेट व आशारोड़ी से लौटा दिया गया। पुलिस के अनुसार, ये वाहन चालक जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि वीकेंड पर मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना की निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ होटल में बुकिंग अनिवार्य की गई है। आशारोड़ी बैरियर पर चेकिंग करने पर आठ दोपहिया व तीन चारपहिया वाहनों को लौटाया गया।

वहीं, कुठाल गेट से 190 दोपहिया व 220 चारपहिया वाहनों को लौटाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 38 चालान किए गए, जबकि दो वाहनों को सीज किया गया। बिना मास्क घूम रहे 150 व्यक्तियों का चालान भी किया गया।

यह भी पढ़ें- यहां घोड़े पर सवार हो देररात सड़क पर उतरे SSP, घूम रहे युवकों से पूछा तो बोले थोड़ी सी ही पी है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।