प्रकृति और सुहावने मौसम का उठाना चाहते हैं लुत्फ, तो चले आइए पर्यटक स्थल काणाताल; लीजिए स्काई साइकिलिंग का आनंद
Tourist Place Kanatal गर्मी के इस मौसम में आप भीड़-भाड़ से दूर शांत वादियों में प्रकृति का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो चले आइए काणाताल। पर्यटक स्थल काणाताल टिहरी जनपद में स्थित है। यह टिहरी जिला मुख्यायल से 23 किमी और चंबा से 12 किमी की दूरी पर स्थित है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2022 12:51 PM (IST)
अनुराग उनियाल, नई टिहरी। अगर आप प्रकृति का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो चले आइए पर्यटक स्थल काणाताल। यह भीड़भाड़ से दूर टिहरी की शांत वादियों में है। यहां पर्यटकों को मैदानी क्षेत्रों की भीषण गर्मी से निजात तो मिलेगी ही साथ ही प्राकृतिक सौंदर्यता का लुत्फ भी उठाने का मौका मिलेगा। यहां से पर्यटकों को सुरम्य नजारे और पहाड़ियों का भी दीदार होगा। पर्यटन के लिहाज से यह स्थान काफी महत्वपूर्ण है। आप यदि ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो आपकी यह इच्छा यहां पूरी हो जाएगी। आइए जानते हैं काणाताल के बारे में।
टिहरी जिला मुख्यायल से 23 किमी की दूरी पर है काणाताल
काणाताल टिहरी जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। यह टिहरी जिला मुख्यायल से 23 किमी और चंबा से 12 किमी की दूरी पर स्थित है। ऋषिकेश से आने वाले पर्यटक यहां से सीधे काणाताल पहुंच सकते हैं, जबकि मसूरी से भी यहां आने के लिए करीब 35 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।
शांत वादियां पर्यटकों को देती है सुकूनअन्य जगहों पर जहां इस बार भीषण कर्मी से लोग जूझ रहे हैं, वहीं यहां की ठंडी और शांत वादियां पर्यटकों को सुकून पहुचाने वाली है। यहीं कारण है कि इन दिनों यहां पर पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।
उठाएं एडवेंचर स्पोटर्स का आनंदइस पर्यटक स्थल की खाशियत यह है कि इसके आस-पास बाज व देवदार के घने जंगल है जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहां से कुछ ही दूरी पर कौड़ियों में पर्यटक माउंटेन बाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते है जो अपने आप में रोमांच पैदा करता है। वहीं, आप स्काई साइकिलिंग का आनंद ले सकते हैं।
कद्दूखाल से रोपवे के जरिये पहुंच सकते हैं सिद्धपीठयहां का ईको पार्क व ईको हट्स भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहीं ही इस पर्यटक स्थल के समीप ही सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर भी है। यहां आने वाले पर्यटक कद्दूखाल से रोपवे के जरिये सिद्धपीठ तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं।करीब 50 से 60 होटल और रिजार्ट हैं यहां
अन्य जगहों की अपेक्षा यहां का मौसम सुहावना है और सर्दियों में यहां पर बर्फ गिरती है। नेचर का यदि वास्तविक लुत्फ उठाना है तो काणाताल इसके लिए सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थल है। काणाताल में रुकने के लिए करीब 50 से 60 होटल और रिजार्ट हैं। इनका रेंट दो हजार रुपये से शुरू है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।