कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड अंडर-19 टीम चयनित
कूच बिहार ट्रॉफी खेलने के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्य अंडर-19 टीम का चयन कर लिया गया हैं। यह टीम ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले खेलेगी। टीम की कमान अखिल रावत को सौंपी गई है।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 16 Nov 2018 09:48 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कूच बिहार ट्रॉफी खेलने के लिए उत्तराखंड की 15 सदस्य अंडर-19 टीम का चयन कर लिया गया हैं। यह टीम ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले खेलेगी। टीम की कमान अखिल रावत को सौंपी गई है।
19 नवंबर से शुरु हो रही कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है। टीम को 19 नवंबर से पहला मुकाबला मणिपुर के साथ और दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को बिहार के साथ काशीपुर की हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को टीम काशीपुर के लिए रवाना होगी।यह है टीम
अखिल रावत (कप्तान), अवनीश सुधा (उपकप्तान), सनयम अरोरा, आर्य शेठी, मनीष गौर, तनुष गुसाई, गौरव जोशी, देवेश, समर्थ सक्सैना, हरमन सिंह, अमन नेगी, सुमित पंवार, सुमित जुयाल, जगमोहन नागरकोटि, जानमजय जोशी शामिल हैं। इसके अलावा कोच पी. कृष्ण कुमार, ट्रेनर तेजवीर सिंह, फिजियो सौरभ खंडेलवाल, मैनेजर भुवन चंद्र हरबोला होंगे।यह भी पढ़ें: रणजी मुकाबला: उत्तराखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफीः उत्तराखंड ने पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए 123 रन यह भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री में मुकुल और प्रिंयका ने सबको पछाड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।