Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather : तड़के दून में मूसलाधार बारिश तो केदारघाटी में हिमपात, 23 से बदल सकता है मौसम का मिजाज

Uttarakhand Weather मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिन वर्षा से राहत रहने की संभावना है। केवल उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। हालांकि मंगलवार तड़के देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई जिसके बाद बादल छा गए।

By Nirmala BohraEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 07:48 AM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Weather : हल्की वर्षा होने की संभावना। फाइल

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather : उत्‍तराखंड से मानसून अभी विदा नहीं हुआ है। मंगलवार तड़के राजधानी देहरादून में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद बादल छा गए। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रह सकती है।

केदारनाथ में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

वहीं मंगलवार तड़के केदारनाथ में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यात्री बर्फबारी के नजारे देख रोमांचित हो रहे हैं।

गौरीकुंड हाईवे बंद

गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा के पास और अवरुद्ध हो गया। जेसीबी मशीन लगाकर मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।

23 सितंबर के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज

उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाये रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम का मिजाज 23 सितंबर के बाद बदल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिन वर्षा से राहत रहने की संभावना है। केवल उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं।

डांडीपुर में बरसाती नाला भूमिगत करने की मांग

वहीं बरसाती नाले को भूमिगत करने की मांग को लेकर देहरादून में डांडीपुर के क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी सोनिका को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को क्षेत्रवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। क्षेत्रवासी राजराम प्रजापति ने बताया डांडीपुर में बह रहा बरसाती नाला परेशानी का कारण बना हुआ है।

नगर निगम के सफाईकर्मी कूड़ा इसी नाले में डाल रहे हैं। इससे नाला जाम हो गया है। पिछले साल दो आटो भी इसमें बह गए थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से इस नाले को भूमिगत करने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही।

उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरेंगे। इस मौके पर मुकेश प्रजापति, संतोष माने, अमोल, कपिल प्रजापति, संदीप ठाकुर, शुभम, जतिन चावला, सुभाष सेठी, पूनम पारुथी, सरला, सुमन रानी, दयावती प्रजापति, बबली प्रजापति आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।