Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में चोटियों पर हुई बर्फबारी, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी; छाए बादल

Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। बर्फबारी से अब ठंडक और बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से आज गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान चोटियों पर हिमपात की आशंका है। जिससे समूचे प्रदेश में ठंड में इजाफा हो सकता है। कल केदारनाथ में भी इस सीजन की बर्फबारी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Mon, 16 Oct 2023 08:01 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी है। इस बीच बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब समेत तमाम चोटियों पर सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। जिससे आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। निचले इलाकों में भी पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग की ओर से आज गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान चोटियों पर हिमपात की आशंका है। जिससे समूचे प्रदेश में ठंड में इजाफा हो सकता है। प्रदेश में रविवार को सुबह से बादल मंडराते रहे। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहने से वर्षा की आशंका बनी रही और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

कहीं बारिश तो कहीं हुई बर्फबारी

वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक चोटियों पर हल्के से मध्यम हिमपात हुआ। कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। पहाड़ों में तापमान में गिरावट आने से मौसम सर्द हो गया। केदारनाथ धाम में सुबह से ही मौसम ठंडा बना हुआ था और दोपहर बाद जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई।

तीर्थयात्रियों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। दोपहर बाद बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी हुई। चमोली में निचले स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर वर्षा हुई।

टूट कर गिरा पेड़

गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग पर सगर गांव के समीप एक पेड़ टूट कर मोटर मार्ग पर आ गिरा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात पुलिस ने पेड़ हटाकर हटाकर यातायात सुचारू किया। उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंगुणी के खाला नामे तोक में रविवार की शाम को तूफान से एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, VIDEO में देखें खूबसूरत नजारा; झूमे श्रद्धालु

हिमपात और ओलावृष्टि के हैं आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। जिससे हिमालयी क्षेत्रों में बादल विकसित होने के कारण हिमपात और ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और चोटियों में बर्फबारी के आसार हैं।

दो घंटे अवरुद्ध रहा गंगोत्री राजमार्ग

रविवार की दोपहर को उत्तरकाशी में मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ उत्तरकाशी सहित आसपास के क्षेत्र में वर्षा शुरू हुई। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी के पास एक पेड़ गिरने से राजमार्ग अवरुद्ध हुआ। इस दौरान घटना स्थल पर दुकानदारों और राहगीरों की जान बाल-बाल बची। जिस स्थान पर राजमार्ग करीब दो घंटे तक अवरुद्ध रहा। राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस की टीम ने राजमार्ग को सुचारू किया। वहीं जनपद में वर्षा होने के कारण तापमान में गिरावट आई है और ठंड भी बढ़ने लगी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।