Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, विशेष सतर्कता बरतने की सलाह
Uttarakhand Weather देहरादून और उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने देहरादून सहित चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जागरण संवादाता, देहरादून। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं तीव्र बौछारों का सिलसिला भी जारी है। विकासनगर में सर्वाधिक 50 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जबकि, पहाड़ों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है। सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर भी हो रहे हैं। हालांकि, कहीं-कहीं धूप खिलने से उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। शनिवार से प्रदेश में मानसून के तेवर और तल्ख होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व आकाशीय बिजली चमकने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर वर्षा के अति तीव्र से लेकर अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के शेष पर्वतीय जनपदों व ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन प्रदेश में भारी वर्षा हो लेकर अलर्ट है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।