Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather : अगले तीन दिन Cold Day का अलर्ट, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले में स्‍कूलों की छुट्टी

Uttarakhand Weather पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड परीक्षा ले रही है। बुधवार को तड़के देहरादून में घना कोहरा छाया रहा। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले सहित हल्‍द्वानी में भी कोहरे के आगोश में नजर आया।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 28 Dec 2022 01:37 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Weather : हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले सहित हल्‍द्वानी में भी कोहरे के आगोश में।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप चरम पर है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड परीक्षा ले रही है। दिन में चटख धूप जरूर कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम सर्द हवाएं दुश्वारियां बढ़ा रही हैं।

बुधवार को तड़के देहरादून में घना कोहरा छाया रहा। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले सहित हल्‍द्वानी में भी कोहरे के आगोश में नजर आया। कोटद्वार में भी तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। इस समय राज्‍य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

घने कोहरे के कारण नीलगाय की शक्ति नहर में गिरने से मौत

विकासनगर में कालसी वन प्रभाग की टीमली रेंज के अंतर्गत शक्ति नहर में गिरने से एक नील गाय की मौत हो गई। नीलगाय के शव को ढलीपुर पावर हाउस इंटेक्स से बाहर निकाला गया। रेंजर मुकेश कुमार के अनुसार नीलगाय के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसको नष्ट कर दिया गया।

मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद नहीं है। अगले तीन दिन ऊंची चोटियों पर हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शीत लहर चलने के साथ ही अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हरिद्वार में शीतलहर और मौसम विभाग की ओर से जारी आरेंज अलर्ट को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 और 29 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

बर्फबारी भी सामान्य से 70 प्रतिशत कम

प्रदेश में लंबे समय से वर्षा न होने के बाद बर्फबारी भी सामान्य से 70 प्रतिशत कम हुई है। हालांकि, ठंड में कोई कमी नहीं है। ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। पंतनगर समेत कई मैदानी क्षेत्रों में पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

कहीं-कहीं हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की आशंका है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के साथ अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बन सकती है।

ऊधमसिंहनगर में 31 दिसंबर तक पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी

तराई में शीतलहर को देखते हुए ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने चार दिन का अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर डीएम ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षक एवं कार्मिक विद्यालय में मौजूद रहेंगे।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
  • देहरादून, 24.4, 7.0
  • पंतनगर, 11.5, 5.2
  • मुक्तेश्वर, 14.4, 2.7
  • नई टिहरी, 15.4, 3.4
  • हरिद्वार, 17.7, 6.0
  • रुड़की, 16.4, 5.6
  • मसूरी, 9.0, -2.0
  • नैनीताल, 11.5, 0.0
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।