Uttarakhand Weather: आज देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Uttarakhand Weather Forecast उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात हुआ है।
जागरण संवाददाता, देहरादून : मानसून की वर्षा का दौर अगले दो दिन राज्यभर में सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जनपदों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इन जनपदों में रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।मंगलवार दोपहर को चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों के ऊंची चोटियों पर वर्षा हुई। इस दौरान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार के लिए देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने और सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं।इसे भी पढ़ें-अगर आप भी अपनी बच्ची को वैन से स्कूल भेजते हैं तो ये खबर पढ़कर खौल जाएगा खून
इस अवधि में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसे देखते हुए इन छह जनपदों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।