Uttarakhand Update: उत्तराखंड में राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने जारी की चेतावनी, स्कूल बंद; राज्य के पहले सरकारी कैथ लैब का लोकार्पण
Uttarakhand Weather Update: पिछले छह दिन से जारी मूसलाधार वर्षा से उत्तराखंड में जनजीवन बेहाल है। उत्तरकाशी में गंगोत्री व यमुनोत्री राजमार्ग और रुद्रप्रयाग व चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन से बाधित हो गए हैं। उत्तरकाशी के खीरगंगा में बाइक से आए करीब 400 कांवड़ यात्री, गंगनानी में दो हजार से अधिक यात्री और चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग पर करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं।
देहरादून, जागरण डिजिटल डेस्क। उत्तराखंड में मौसम का सितम जारी है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं, ऊपरी इलाकों की बात करें तो मूसलाधार बारिश के चलते घर से लेकर सेब के बगीचे सब पानी में बह गए हैं।
भारी बारिश का ये दौर अभी थमने वाला नहीं है। गुरुवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी वर्षा होने वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं कहीं जिलों में सुरक्षा को देखते हुए बच्चों के स्कूल बंद कर दिए हैं।
पांच जिलों में अलर्ट
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी वर्षा की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना है।
मुख्यमंत्री धामी से मिले प्रदेश प्रभारी गौतम
देहरादून: भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में संगठनात्मक कार्यों एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संगठन के सहयोग को लेकर मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी उपस्थित रहे।
बाइक सवार दो कावंड़ियों के ऊपर गिरा पहाड़ से मलबा
टिहरी: घनसाली रोड पर नंदगांव के पास बाइक सवार दो कावंड़ियों के ऊपर पहाड़ से मलबा गिरा। मलबे में दबे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने सकुशल निकाला। खाई में गिरे कांवड़िया का रेस्क्यू किया जा रहा है।
मांडविया ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की कैथ लैब का किया लोकार्पण
देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की नवनिर्मित कैथ लैब का किया लोकार्पण। यह प्रदेश की पहली सरकारी कैथ लैब है। अभी सिर्फ जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में पीपीपी मोड पर संचालित की जा रही कैथ लैब। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, विधायक खजान दास, बृजभूषण गैरोला, सविता कपूर,महापौर सुनील उनियाल गामा आदि मौजूद।
भटवाड़ीसेंण में गौरीकुंड हाईवे यातायात के लिए खुला
रुद्रप्रयाग: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया अत्यधिक वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग गौरीकुंड स्थान भटवाड़ीसैन के पास मार्ग सुबह तड़के अवरुद्ध हो गया था, उसे यातायात के लिए 18 घंटे के बाद सुचारू कर दिया गया है।
कर्नल की बेटी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
देहरादून: आइएसबीटी के निकट अज्ञात ट्रक चालक ने कर्नल की बेटी की कार को टक्कर मार दी। घटना के एक महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत नहीं दी गई। अब शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सेना के कर्नल एनएस राघव की बेटी प्रियंमवदा निवासी क्लेमेनटाउन ने बताया कि नौ जून को वह पेपर देने के लिए करनपुर जा रही थी इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
टनल निर्माण के दौरान हुए भारी विस्फोटों से कई मकानों में दरारें
चमोली: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के टनल निर्माण के दौरान हुए भारी विस्फोटों के कारण सूगी, क्यार्खू में कई आवासीय मकानों में दरारें पड़ने से भवन स्वामी दहशत में हैं। सूगी ग्राम पंचायत के लक्ष्मण सिंह व सुभाष खत्री ने बताया कि रेलवे टनल के निर्माण कार्य में हुए भारी विस्फोटों से आई दरारों से हमारी आवासीय मकानों में भारी दरारें आने से मकान खतरे की जद में आ गई है। इन दरारों के वजह से उनके मकान की सीढ़ी ध्वस्त हो गईं है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित
चमोली: बद्रीनाथ-केदारनाथ मुख्य मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहा गोपेश्वर के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है। फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचित किया गया। फायर सर्विस टीम व थाना गोपेश्वर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वुडकटर की सहायता से पेड़ को काटकर रोड से हटा रही है।
लगातार हो रही बारिश से लोगों में हाहाकार
हरिद्वार: कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट पड़ी है। भारी बारिश ने जहां लोगों का जीना दुभर कर दिया है वहीं दूसरी ओर लक्सर आदि क्षेत्रों के गांवों के घरों में पानी घुसने से हाहाकार मच गया है। लगभग 40 हजार की आबादी को जोड़ने वाला आन्नेकि हेतमपुर पुल बैठ गया, जिससे सिडकुल, रोशनाबाद कचहरी आदि जगह पर आने वाले लोगों का संपर्क कट गया हैं।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने 14-15 जुलाई को सभी स्कूल को बंद रखने के दिए निर्देश
देहरादून: राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अत्यधिक वर्षा की चेतावनी के साथ 14 व 15 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने के लिए कहा है। इस संबंध में विधिवत आदेश शासन स्तर से जारी किए जाएंगे।
रायपुर ब्लाक में 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम के तहत शुरू जनसुनवाई
देहरादून: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत रायपुर ब्लाक में जनसुनवाई शुरू। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, जल संस्थान, पर्यटन, कृषि, पंचायतीराज समेत विभिन्न विभागों से अधिकारी पहुंचे। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों के परिचय को लेकर नाराजगी जताई। कहा जब अधिकारी खुद का परिचय सही ढंग से नहीं दे रहे हैं तो काम कैसे करेंगे और कैसे शिकायतों का निस्तारण होगा।
उफनती गंगा में कूदे कांवड़ यात्री को जल पुलिस ने बचाया
ऋषिकेश: मुनिकीरेती के योग निकेतन घाट पर एक कांवड़ यात्री नहाते वक्त गंगा के तेज बहाव में बह गया। जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे इस यात्री के लिए जल पुलिस फरिश्ता बनकर सामने आई। करीब 200 मीटर गंगा में रेस्क्यू कर जल पुलिस के जवानों ने व्यक्ति को सकुशल गंगा से बाहर निकाला।
Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड में अभी और होगी बारिश, 14 और 15 जुलाई को स्कूल बंद रखने के निर्देश
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस भारी बारिश के चलते जहां अलर्ट जारी कर दिया गया है, तो वहीं अभी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिवृष्टि की चेतावनी के साथ 14 व 15 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने को कहा है। इस संबंध में विधिवत आदेश शासन स्तर से जारी किए जाएंगे।
Uttarakhand: हरिद्वार में भारी बारिश से बिगड़े हालात, बिजली-पानी से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
अतिवृष्टि से हुए जलभराव से हरिद्वार के हालात बिगड़ गए हैं। 30 से अधिक इलाकों में भारी जलभराव होने से 3 स्टेट हाईवे सहित कुल 13 मार्ग आंशिक या पूरे तौर पर बंद है, बिजली पानी और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित है। जिससे लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाना पड़ा है। बिगड़े हालातों और राहत बचाव कार्य की समीक्षा करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
Haridwar: खराब मौसम के बाद भी हरिद्वार में लगा श्रद्धालुओं का रेला, उमड़ रहा आस्था का सैलाब
हरिद्वार। लगातार हो रही बरसात के कारण बिगड़े हालातों के बावजूद शिवभक्त कावड़ यात्रियों की आस्था और जोश में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है। डाक कावड़ यात्रियों के साथ साथ दौड़ती और पैदल कावड़ यात्रियों का रेला अब भी हरिद्वार के गंगा घाटों पर गंगा जल लेने को लगा हुआ है। जितनी संख्या में कांवड़ यात्री जल लेकर रवाना हो रहे हैं उससे कहीं अधिक संख्या में कावड़ यात्री जल लेने यहां पहुंच रहे हैं।
Uttarakhand Breaking News: कांग्रेस की अहम बैठक, खरगे और राहुल गांधी रहे मौजूद
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की। आपदा के बीच कांग्रेस की इस बैठक पर सबकी नजर है।
Roorkee News: रुड़की में जलभराव के चलते दो परिवारों ने किया पलायन
रुड़की में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या हो गई है। भारी वर्षा के चलते जलभराव से ग्रीन पार्क कॉलोनी के दो परिवार पलायन करने को मजबूर हो गए। पलायन करने वाले लोगों के नाम, मोहम्मद यूनुस, पत्नी बिलकीस, कुरबान अली, पत्नी मुमताज, जीशान अली, पत्नी तरन्नुम, फरमान, पत्नी आयशा, मोहम्मद जैद, अक्शा है। यह सभी लोग सुबह ही ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। दूसरा परिवार इंतजार उर्फ छोटा और उनकी पत्नी परवीन, फरीद, अमरीद, फरीन है। जलभराव के चलते उन्होंने अपने घरों को छोड़ दिया है।
Tehri News: टिहरी में आसमानी आफत का कहर, बिजली गिरने से 100 बकरियों की मौत
टिहरी में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां खराब मौसम के बीच लगातार आसमानी बिजली भी गिर रही है। भिलंगना प्रखंड के दुरस्त पंवाली बुग्याल छेत्र के पास एक ग्रामीण अपनी बकरियों को चरा रहा था, तभी वहां वज्रपात हुआ। आसमानी बिजली गिरने से 100 के करीब बकरियों के मरने कि सूचना मिली है।
घनसाली एसडीएम के एन गोस्वामी ने सूचना पर मृत बकरियों के पोस्टमार्टम और घटना कि सही जानकारी लेने के लिए राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया हैं।
Roorkee News: बारिश के चलते गिरी दीवार, दब गई तीन कार
रुड़की। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते महिगरानं मोहल्ले में एक दीवार गिर गई।
दीवार के नीचे खड़ी तीन कार दब गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Uttarakhand Weather LIVE Update: जलभराव की समस्या से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
रुड़की। दिल्ली हाईवे पर स्थित साउथ सिविल लाइन में 2 दिन से जलभराव होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि पिछले दो दिन से लोगों के घरों में पानी भरा है, लेकिन प्रशासन का कोई आधिकारिक सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंच रहा है। इसी दौरान वहां से निकल रहे कावड़ यात्रियों को भी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मौके पर नोकझोंक भी हुई। सूचना मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना हो रहे हैं।
Rishikesh News: नीलकंठ महादेव मंदिर में अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
ऋषिकेश लगातार हो रही वर्षा के बावजूद नीलकंठ महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह तक इस यात्रा काल में 25 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां जलाभिषेक कर चुके हैं। मध्य रात्रि से सुबह आठ बजे तक 1.85 लाख श्रद्धालुओं ने यहां जलाभिषेक किया। पैदल मार्ग और मोटर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। एसएसपी श्वेता चौबे और अधिकारी भीड़ नियंत्रण के लिए मौके पर हैं।
Uttarakhand Breaking: हरिद्वार में भारी बारिश से जलभराव का समस्या, गंगा का भी बढ़ रहा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भीमगोड़ा, कनखल, ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ मोहल्लों में पानी घरों में घुसने लगा है, प्रशासनिक अमला सुबह से ही व्यवस्था संभालने में जुटा है। निचले इलाकों भीमगोड़ा, बैरागी कैंप, कनखल, जगजीतपुर सहित लालढांग, लक्सर, श्यामपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है। गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर से नीचे 292.40 पर है, बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।
Uttarakhand Breaking News: रुड़की की जेल में भरा पानी, 19 महिला बंदी हरिद्वार शिफ्ट
रुड़की। भारी वर्षा के चलते रुड़की उपकारागार में भी जलभराव हो गया है। रुड़की जेल में जलभराव होने से महिला बैरक में पूरी तरह से पानी भर गया है। जिसके चलते 19 महिला बंदी को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है। पिछले करीब पांच दिनों से लगातार वर्षा हो रही है । जिसके चलते हर जगह जलभराव हो गया । रुड़की शहर से लेकर भगवानपुर मंगलोर तथा अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जलभराव हो रहा है।
Uttarakhand Weather LIVE: हरिद्वार में भारी बारिश का सितम, घरों में घुसा पानी
हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार के तमाम इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भीमगोड़ा, कनखल, ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ मोहल्लों में पानी घरों में घुसने लगा है। प्रशासनिक अमला सुबह से ही व्यवस्था संभालने में जुटा है। लोगों को परेशानी हो रही है।
Uttarakhand Breaking: बदरीनाथ व गौरीकुंड हाईवे अवरूद्ध, 1000 से अधिक यात्री फंसे
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन लगातार हो रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ से लेकर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में तेज बारिश हो रही है। गौरीकुंड व बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध भूस्खलन चल रहे हैं। मार्ग अवरुद्ध होने के चलते 1000 से अधिक यात्री विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।
बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बीते शाम से अवरुद्ध है। जबकि गौरीकुंड हाईवे रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे भटवाड़ीसेंण में अवरुद्ध चल रहा है। जनपद में 20 से अधिक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। जिसे 40 से अधिक ग्राम सभाओं का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है।
Uttarakhand Breaking: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, 2000 से अधिक कांवड़ यात्री फंसे
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर और हेल्गु गाड़ के पास मार्ग अभी भी अवरुद्ध है। मार्ग को खोलने का कार्य चल रहा है। मार्ग बंद होने से 2,000 से अधिक कांवड़ यात्री यहां फंसे हुए हैं । यह कांवड़ यात्री दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं। रात भर कांवड़ यात्रियों ने सड़क पर ही खुले आसमान के नीचे सड़क खुलने का इंतजार किया । बृहस्पतिवार की सुबह बीआरओ ने राजमार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया है।
Uttarakhand Breaking News: केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने से महिला की मौत
रुद्रप्रयाग। बुधवार को देर शाम केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर छौडी गदेरा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरा और इसकी चपेट में दो यात्री आ गए। जिसमें एक युवती 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को खाई से निकाल रही है। जबकि एक यात्री घायल हुआ है, जिन्हे टीम द्वारा गौरीकुंड के लिए ले जाया जा रहा है।
मृतक युवती की पहचान शाली अक्षिता के रूप में हुई है। इसकी उम्र 20 साल है और ये मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। वहीं इस हादसे में घायल लड़के का नाम शिवास है और इसकी उम्र 24 साल है। यब बिहार का रहने वाला है।