Uttarakhand Weather: मसूरी-राजपुर में वर्षा, देहरादून में ऐसा है मौसम का हाल; आज इन इलाकों में बौछारें पड़ने के आसार
देहरादून में बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी पसीने छुड़ा रही है। चटख धूप के साथ लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। लगातार चौथे दिन सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40 से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि दोपहर बाद देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला और राजपुर सहस्रधारा रोड समेत मसूरी में झमाझम बारिश हुई।
जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून में बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी पसीने छुड़ा रही है। चटख धूप के साथ लू के थपेड़े बेहाल कर रहे हैं। लगातार चौथे दिन सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40 से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि, दोपहर बाद देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला और राजपुर, सहस्रधारा रोड समेत मसूरी में झमाझम बारिश हुई। जिससे शाम को गर्मी से फौरी राहत महसूस की गई।
हालांकि, देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क रहने व आंशिक बादल विकसित होने की संभावना है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित है। लगातार चार दिन से ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। हालांकि, सोमवार दोपहर बाद प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है।पर्वतीय इलाकों में कई स्थानों पर झोंकेदार हवा के साथ बौछारें पड़ीं। देहरादून में कहीं-कहीं बौछारों के कारण गर्मी से मामूली राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और आसपास के क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में आमतौर पर मौसम शुष्क बना रह सकता है।
इन क्षेत्रों में हुई वर्षा
पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने के बाद कई जगह झमाझम वर्षा हुई। रिखणीखाल में 20 मिमी, ऊखीमठ में 18 मिमी, अगस्त्यमुनि में 14 मिमी, जखोली में 12 मिमी, कोटी में छह मिमी और चंपावत में पांच मिमी वर्षा हुई। जबकि कई अन्य स्थानों पर भी हल्की बौछारें दर्ज की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।