Uttarakhand Weather : आज प्रदेश के आठ जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट, कुमाऊं में कहीं-कहीं बारिश बरपा सकती है कहर
Uttarakhand Weather आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार और शनिवार को चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। देहरादून पौड़ी टिहरी बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 07:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather : मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले दो दिन देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं बेहद भारी वर्षा की आशंका है। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से धीमा पड़ा बारिश का क्रम आज शुक्रवार से तेज हो सकता है।
अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह में वर्षा का क्रम जारी रह सकता है। शुक्रवार और शनिवार को चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।
देहरादून के जौनसार बावर में जगह-जगह मलबा आने से एक दर्जन मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। विभागों की ओर से जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है। गुरुवार को जौनसार बावर में 17 मार्ग बंद थे, जिसमें से पांच खुल गए हैं।
पहाड़ में वर्षा से बढ़ी दुश्वारियां, 50 से ज्यादा सड़कें बंद
पर्वतीय क्षेत्रों में रात को हो रही झमाझम वर्षा आफत के साथ बरस रही है। भूस्खलन और भूधंसाव के कारण भारी नुकसान हो रहा है। उत्तरकाशी, पौड़ी और टिहरी जिले में वर्षा के कारण 50 से ज्यादा ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। उत्तरकाशी में 36 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया, वहीं 30 से अधिक गांवों में बिजली-पानी आपूर्ति ठप पड़ी है। पौड़ी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे महिला घायल हो गई। चमोली जिले में भी गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर तार पर पेड़ के गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।
बदरीनाथ हाईवे पांच घंटे रहा बंदबदरीनाथ हाईवे जोशीमठ व बदरीनाथ के बीच टैया पुल, लामबगड़ में पांच घंटे बाधित रहा। इस दौरान चार सौ से अधिक यात्री जगह -जगह फंसे रहे। हालांकि आस-पास बस्तियां होने से यात्रियों को खाने पीने की किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हुई। बारिश से बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ व टैया पुल ,बिष्णुप्रयाग में भूसखलन से बंद था।यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड में मानसून दे चुका दस्तक, देहरादून के इन पर्यटक स्थलों पर आजकल जाना खतरनाक, जरूर बरतें सावधानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।