Uttarakhand Weather: गरज-चमक के साथ आज बरसेंगे बादल, प्री-मानसून की दस्तक से मिलेगी राहत; ऑरेंज अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में लगातार गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। इसी बीच आज गुरुवार को बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से निचले इलाकों में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 22 Jun 2023 07:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होगी, जिससे उत्तराखंड वासियों को तपिश से राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में 25 जून को पूरी तरह से मानसून प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश से निचले इलाकों में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 से 25 जून तक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें व 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।बुधवार को दगा दे गए बादल
शहर और मसूरी में बुधवार को बादल दगा दे गए। उमस और गर्मी ने दिनभर बेहाल किया। दोपहर बाद बादल छाने से वर्षा होने की उम्मीद बनी थी, लेकिन बादल बिना बरसे चले गए। ऐसे में दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। दून के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक धूप खिलने से गर्मी ने खूब परेशान किया। दून के अलावा मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की और श्रीनगर गढ़वाल में भी चिलचिलाती धूप रही।