Uttarakhand Weather: कड़ाके की ठंड से जमने लगा उत्तराखंड, चमोली से लेकर औली तक बिछी बर्फ की चादर; खूबसूरत हुई वादियां
Uttarakhand Weatherउत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी हैं। कोहरे और बर्फबारी से तापमान माइनस में पहुंचने की कगार पर हैं। हालांकि कई जनपद ऐसे हैं जहां तापमान माइनस में पहुंच गया है। चमोली से लेकर औली तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी से उत्तराखंड की वादियां खूबसूरत हो गई है। वहीं पारा गिरने से अब लोगों को परेशानी भी होने लगी है।
By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 14 Dec 2023 08:06 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी हैं। पहाड़ की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी से अब मैदानी इलाकों में भी लगातार तापमान गिर रहा है। आलम ये है कि नालों और झरनों में बहता पानी अब जमने लगा है। हर्षिल वैली के खई जलप्रपात अब जमने लगे हैं।
दून समेत प्रदेशभर में बुधवार को मौसम शुष्क रहा। मैदानी क्षेत्र में विशेषकर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाये रहने और पहाड़ों में पाला पड़ने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने से सुबह एवं शाम कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है
पाले को लेकर जारी यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सुबह एवं शाम को मध्यम से घना कोहरा छाये रहने व पहाड़ों में पाला पड़ने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।औली हुआ खूबसूरत
लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान गिरता जा रहा है। औली में बर्फबारी के बाद अब नजारा खूबसूरत हो गया है।
धीरे-धीरे पर्यटकों का आना भी बढ़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।