Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में भीषण गर्मी के साथ जून की शुरुआत, अधिकतम तापमान रहा 39 डिग्री सेल्सियस

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में भीषण गर्मी के साथ जून महीने की शुरुआत हुई। चार साल बाद जून में पारा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहले ही दिन मैदानी इलाकों में गर्म हवा के थपेड़ों ने गर्मी बढ़ाई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:17 AM (IST)
Hero Image
बुधवार को पहले ही दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया।
जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में जून की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई है। बुधवार को पहले ही दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया। जो कि पिछले चार साल में जून में सर्वाधिक तापमान रहा।

अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार

इससे पहले वर्ष 2018 में जून में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रह सकते हैं।

मैदानी क्षेत्रों में दिनभर गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल

मई में सामान्य से अधिक बारिश होने के बावजूद जून की शुरुआत पारे में रिकार्ड उछाल के साथ हुई है। शुष्क मौसम के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर चटख धूप खिली रही। मैदानी क्षेत्रों में दिनभर गर्म हवा के थपेड़ों ने बेहाल किया। जबकि, पहाड़ों में भी तपिश बढ़ गई है।

लू चलने के साथ ही तापमान में हो सकती वृद्धि

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। लू चलने के साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में अंधड़ के भी आसार हैं।

बुधवार को यह रहा प्रमुख नगरों का तापमान

  • नगर------अधिकतम------न्यूनतम
  • देहरादून----38.7-----------21.4
  • पंतनगर---38.1------------23.8
  • हरिद्वार---38.3-----------22.8
  • मुक्तेश्वर--27.4-----------14.7
  • नई टिहरी--28.2-----------17.2
  • मसूरी-------29.2------------17.5
  • नैनीताल----28.7-----------16.8
  • (तापमान डिग्री सेल्सियस में है)
गोपेश्वर: हवा से मकान की छत उड़ी

चमोली जनपद के जोशीमठ विकासखंड के उर्गम घाटी में मंगलवार रात्रि तेज हवाएं चलने से मकान की छत उड़ गई। तेज हवा से बांसा गांव में बच्ची देवी के घर की छत उड़ गई। गनीमत रही कि अंदर सो रहे लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए। हवा लगभग आधा घंटे तक चलती रही। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हवा से पेड़ भी टूट गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।