Uttarakhand Weather : अप्रैल के पहले सप्ताह में भी नहीं बरसे मेघ, चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन, 11 घंटे से मार्ग बंद
मौसम विभाग ने नौ और 10 अप्रैल को वन विभाग को सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार पारे के चढ़ने से जंगलों में आग लगने की घटनाओं में तेजी आ सकती है। वहीं आने वाले अगले चार दिनों बारिश की कोई संभावना नहीं है।
By Nirmala BohraEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 01:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather Today: मौसम की बेरुखी के चलते मार्च सूखा बीत गया और अप्रैल के पहले सप्ताह में भी मेघ नहीं बरसे। वहीं आने वाले अगले चार दिनों बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने नौ और 10 अप्रैल को वन विभाग को सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार पारे के चढ़ने से जंगलों में आग लगने की घटनाओं में तेजी आ सकती है।
वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो हर साल मार्च में औसतन 54.9 मिलीमीटर बारिश होती है, जो इस वर्ष 2.2 मिलीमीटर पर सिमट गई। यह सामान्य से 96 प्रतिशत कम है।खासकर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में करीब सवा माह से मेघ नहीं बरसे हैं। जबकि, इन जिलों में मार्च में सामान्य बारिश 10 मिलीमीटर से 46 मिलीमीटर तक दर्ज की जाती रही है। शेष सात जिलों में भी नाममात्र की बारिश हुई है।
चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन, ग्यारह घंटे से मार्ग बंदवहीं टिहरी कण्डीसौड़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन की वजह से मार्ग पिछले ग्यारह घंटे से अवरुद्ध है।
कण्डीसौड़ से लगभग छह-सात किमी उत्तरकाशी की तरफ रमोलधार के पास ऑलवेदर रोड कटिंग की जा रही है। जिसके चलते गुरुवार को देर रात लगभग एक बजे से पहाड़ी से लगातार भारी भूस्खलन हो रहा है।
जंगल में फैली आग, वन विभाग के फूले हाथ-पांव उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ जंगल की आग भी तेजी से फैलने लगी है। वन विभाग के लिए आग बुझाना चुनौती बन गया है। पहाड़ों में ग्रामीणों की मदद से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। बीते एक दिन में 32 स्थानों पर जंगल की आग धधक उठी। जबकि, एक दर्जन के करीब क्षेत्रों में आग बुझाने के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।
बिजली की खपत बढ़ने के साथ कटौती का झटकाभीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड में बिजली की खपत बढ़ गई है। जबकि, उपलब्धता मांग के सापेक्ष नहीं है। ऊर्जा निगम मांग को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय बाजार से बिजली खरीद तो रहा है, लेकिन वहां भी पर्याप्त बिजली न मिल पाने से निगम की चुनौती बढ़ गई है। ऐसे में प्रदेश के ग्रामीण और औद्योगिक इलाकों में फिर से कटौती की जाने लगी है।
बिजली की किल्लत के चलते ऊर्जा निगम ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा कटौती कर रहा है। कई शहरी इलाकों में भी कुछ-कुछ देर के कट लगाए जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में भी कटौती देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर में तीन से चार घंटे की घोषित व अघोषित कटौती कर बिजली की मांग को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, ऊर्जा निगम कमी के सापेक्ष आधी बिजली ही खरीद पा रहा है।
ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों में कटौती करना मजबूरी बन गया है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जा रही है। पिछले दो सप्ताह में प्रदेश में बिजली की खपत में भारी इजाफा हुआ है। प्रतिदिन सामान्य से एक से दो मिलियन यूनिट बिजली की कमी हो रही है। ऐसे में बाजार से बिजली खरीद और कटौती दोनों ही विकल्प को अपनाया जा रहा है। राष्ट्रीय बाजार में इन दिनों बिजली का मूल्य 10 से 15 रुपये प्रति यूनिट है।
ऊर्जा निगम ने गुरुवार को 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद तो की, लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिल सकी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता परिचालन गौरव शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से उपलब्धता में सुधार है, लेकिन मांग अधिक होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है। जिसके चलते कहीं-कहीं कटौती की जा रही है। राष्ट्रीय बाजार से बिजली की अधिक खरीद करने का प्रयास किया जा रहा है।38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा रुड़की का अधिकतम तापमान
गुरुवार को रुड़की शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं लगातार चढ़ते तापमान के कारण शहरवासियों का गर्मी से बुरा हाल रहा। उधर, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल नागरिकों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी।
गर्मी से राहत पाने को गंगनहर पहुंच रहे लोगगर्मी बढ़ते ही शहर में शाम को गंगनहर के घाटों के किनारे रौनक बढऩे लगी है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घाट पर पहुंच रहे हैं। इस वजह से शाम को घाटों के किनारे भीड़ बढ़ गई है। घाट पर कुछ देर बैठकर लोग गर्मी से सुकून महसूस कर रहे हैं।यह भी पढ़ें :- Uttarakhand Weather Update : बारिश की संभावना नहीं, गर्मी से जंगल की आग को लेकर अलर्ट जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।