Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, दून समेत सात जिलों में तेज बौछारों की चेतावनी
Uttarakhand Weather Today उत्तराखंड में बादलों व धूप की आंख-मिचौली का क्रम जारी रहने की संभावना है। ज्यादातर क्षेत्रों में रोजाना एक से दो दौर की बौछारें दर्ज की जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार (आज) से देहरादून नैनीताल बागेश्वर समेत सात जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तीव्र बौछारों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 09:22 AM (IST)
जागरण ऑनलाइन डेस्क, देहरादून: Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में बादलों व धूप की आंख-मिचौली का क्रम जारी रहने की संभावना है। ज्यादातर क्षेत्रों में रोजाना एक से दो दौर की बौछारें दर्ज की जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। रविवार (आज) से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर समेत सात जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तीव्र बौछारों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
शनिवार को दून में सुबह से रहा बादलों का पहरा
बीते शनिवार को दून में सुबह से ही बादल मंडराते रहे। कहीं-कहीं दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। शाम को मौसम कुछ साफ हो गया और धूप खिली रही। दोपहर को तेज धूप से कई जगहों पर गर्मी और उमस ने बेहाल किया। कुमाऊं के नैनीताल, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई। ज्यादातर क्षेत्रों का तापमान सामान्य या उससे कम बना हुआ है।