Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी
दून समेत पूरे उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जगह हल्की बारिश हुई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 15 Jun 2020 09:25 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड इन दिनों प्री-मानसून की बौछारों से भीग रहा है। सोमवार को पहाड़ों पर कई जगह बारिश हुई तो कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम का यह मिजाज फिलहाल 19 जून तक बना रहेगा। इस दौरान पहाड़ों में तेज बारिश और मैदानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। प्रदेश में मानसून 21 जून के बाद सक्रिय होने की संभावना है, लेकिन इन दिनों प्री-मानसून के कारण जगह-जगह तेज बौछारें देखने को मिल रही हैं। सोमवार को देहरादून में दोपहर बाद एकाएक बौछारों के साथ ही तेज हवा से कुछ देर के लिए जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि करीब आधे घंटे बाद मौसम सामान्य हो गया। इसके अलावा गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में भी बारिश के समाचार हैं।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर-----------अधि.-----------न्यून.देहरादून-------34.8-----------21.6
उत्तरकाशी----26.7-----------17.6मसूरी-----------24.9-----------16.7टिहरी----------26.0-----------17.4हरिद्वार-------38.2-----------24.5 जोशीमठ-------24.3-----------15.3पिथौरागढ़------29.0-----------19.3अल्मोड़ा---------29.4-----------18.1
मुक्तेश्वर--------21.9-----------13.4 नैनीताल---------22.6-----------16.0यूएसनगर-------35.0-----------26.7चम्पावत--------27.1-----------19.8पांच घंटे गुल रही बिजली, लोग रहे परेशानहरिद्वार शहर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में थोड़ी देर के लिए भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। सोमवार पूर्वाह्न बहादराबाद क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट की लाइन पर पेड़ गिरने से जहां घंटों आपूर्ति बाधित रही। वहीं शहर में भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही। थोड़े-थोड़े अंतराल पर बिजली के आने जाने से घर और दफ्तरों के कामकाज पर भी असर पड़ा।
धर्मनगरी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। गर्मी और उमस के आगे पंखे और कूलर भी फेल हो गए हैं। ऐसे में बिजली की आंख मिचौनी या अन्य कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी रही है। सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे बहादराबाद क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट की लाइन पर पेड़ गिरने से 15 गांवों की आपूर्ति ठप रही। शाम चार बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। कई गांवों में तो देर शाम आपूर्ति बहाल हुई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: देहरादून में आंधी और बारिश से कई जगह हुआ नुकसानबहादराबाद, बोंगला, रोहालकी, अहमदपुर ग्रंट, सहदेवपुर, खेड़ली, बेगमपुर, सलेमपुर, सुमन नगर आदि गांव प्रभावित रहे। बाधित विद्युत आपूर्ति का असर जलापूर्ति पर भी पड़ा। बिजली न होने से महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उप खंड अधिकारी अनुज जुडिय़ाल ने बताया कि रिसर्च कॉलोनी के पास 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन पर पेड़ टूटकर गिर गया था। इसके चलते पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। हरिद्वार, ज्वालापुर और कनखल में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान रहे। जलापूर्ति पर भी आंशिक असर पड़ा। ईई वीएस पंवार ने बताया कि विद्युत लाइन भूमिगतीकरण कार्य के चलते निर्बाध आपूर्ति में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बताया कि शाम के वक्त अंधड़ बारिश के चलते कुछ देर के लिए आपूर्ति रोकी गई थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, देहरादून में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।