Uttarakhand Weather Update: देहरादून में आंधी और बारिश से कई जगह हुआ नुकसान
दून समेत उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। दून में दोपहर बाद आंधी के साथ तेज बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाकों में नुकसान की सूचना है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 14 Jun 2020 01:34 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दून समेत उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। दून में दोपहर बाद आंधी के साथ तेज बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाकों में नुकसान की सूचना है। अंधड़ के कारण आजाद नगर में एक मकान की दीवार ढह गई जो सड़क किनारे खड़ी कार के ऊपर गिरी। कॉन्वेंट रोड पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जबकि, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के निकट भी पेड़ गिरने से काफी देर यातायात बाधित रहा। इसके अलावा भी कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरने की सूचना है। साथ ही घरों और दुकानों के टीन शेड भी उड़ गए। मौसम विभाग ने आज भी दून और मसूरी में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में प्री-मानसून शावर तेज हो गए हैं। शनिवार को सुबह के समय दून के अधिकांश इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं। हालांकि, दिन में तेज धूप भी खिली रही। दोपहर बाद बादलों ने फिर डेरा डाला और करीब तीन बजे दून समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरे। साथ ही सड़कें तालाब बन गईं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में अभी प्री-मानसून शावर और तेज हो सकते हैं। उन्होंने अगले दो दिन पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मैदानों में झक्कड़ की चेतावनी दी है।
प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर----------अधिकतम----------न्यूनतम
- देहरादून--------34.0---------------25.1
- मसूरी----------24.0---------------17.2
- टिहरी----------26.0---------------18.0
- उत्तरकाशी----27.4---------------18.3
- हरिद्वार-------35.3---------------27.5
- जोशीमठ------23.8---------------16.6
- पिथौरागढ़-----28.4---------------16.2
- अल्मोड़ा-------27.3---------------20.1
- मुक्तेश्वर------25.0---------------15.3
- नैनीताल-------23.5---------------18.0
- चंपावत--------27.2---------------17.8
- यूएसनगर-----36.5---------------27.4
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, देहरादून में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
अस्पताल की छत उड़ी, कार क्षतिग्रस्त
क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अस्पताल के छत पर लगाया गया टिनशेड तेज हवाओं के कारण उड़ गया। वहीं छत पर लगाया लोहे का एंगल पाॄकग में खड़ी कार में घुस गया, जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक कार के अंदर नहीं था, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। आजाद कॉलोनी में भी एक मकान की दीवार ढह गई और कार पर गिर गई, हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: अगले तीन दिन उत्तराखंड के कुमाऊं में भारी वर्षा की चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।