Uttarakhand Weather: आज चार जिलों में तेज बारिश के आसार, मसूरी में मूसलधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को देहरादून पौड़ी नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: देहरादून में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा आफत बन हुई है। खासकर, आशारोड़ी, सहस्रधारा रोड, राजपुर, मालसी आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के दौर हो रहे हैं। जबकि, घंटाघर से लेकर शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के बीच उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाने और बूंदाबांदी के संभावना है।
एक एनएच, दो स्टेट हाईवे, एक मुख्य जिला मार्ग समेत 14 सड़कें बंद
विकासनगर। एक राष्ट्रीय राजमार्ग, दो स्टेट हाईवे, एक मुख्य जिला मार्ग समेत 14 सड़कें बंद होने से करीब 80 से ज्यादा राजस्व ग्रामों, खेड़ों मजरों के ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है। दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किमी 112 पर चकनावा, किमी 123 पर लखवाड़ व किमी 127 में लखवाड़ बैंड के पास बंद है।लोनिवि साहिया का कालसी चकराता राज्य मार्ग किमी नौ व 10 पर मलबा आने से बंद है। साहिया क्वानू राज्य मार्ग किमी दो व छह की बीच मलबा आने से बंद है। मुख्य जिला मार्ग कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग पर दो स्थानों पर मलबा आया हुआ है। ग्रामीण मार्ग हईया अलसी मोटर मार्ग किमी छह व आठ पर बंद है। तारली मोटर मार्ग किमी एक पर मलबा आने से यातायात ठप है।बिजऊ कोफ्टी जोशी गांव दातनू बडनू मोटर मार्ग किमी एक से 17 के बीच चार स्थानों पर मलबा आने से ठप पड़ा है। लेल्टा पाटा मंडोली मोटर मार्ग पर किमी चार से छह के बीच बंद है। दातनू बडनू मोटर मार्ग पर किमी चार व छह के बीच बंद है।
शंभू की चौकी पंजिया मोटर मार्ग पर किमी एक पर मलबा आने से यातायात ठप है। साहिया समाल्टा पानुवा मोटर मार्ग किमी दो पर बंद है। लोनिवि चकराता टुंगरा मोटर मार्ग को शुक्रवार को भी नहीं खोल पाया है।माख्टी पोखरी ककनोई मोटर मार्ग पर किमी सात से नौ तक मलबा आने से आवागमन ठप पड़ा है। गौराघाटी लवाड़ी मानथात मोटर मार्ग पर किमी एक से पंद्रह के बीच पांच स्थानों पर मलबा आया हुआ है। सभी बंद 14 मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गयी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं।
शनिवार और रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।