Uttarakhand Weather: टिहरी में मानसून का कहर, बहीं 10 गाड़ियां, छह की मौत; हाल जानने पहुंचे सीएम धामी
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में बुधवार शाम मौसम ने करवट बदली तो आसमान से आफत बरसने लगी। रुद्रप्रयाग जिले में बादल फट गया। वहीं टिहरी के घनसाली में गदेरे में उफान आने से सड़क किनारे बना रेस्टोरेंट और आठ से 10 वाहन बह गए। यहां तीन लोगों की मौत हो गई। हरिद्वार में मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।
जागरण टीम, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बुधवार शाम मौसम ने करवट बदली तो आसमान से आफत बरसने लगी। टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ।
टिहरी के घनसाली में गदेरे में उफान आने से सड़क किनारे बना रेस्टोरेंट और आठ से 10 वाहन बह गए। इसमें रेस्टोरेंट संचालक, उसकी पत्नी व बेटे की मौत हो गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों से राज्य में आपदा से हुई क्षति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे घनसाली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घनसाली पहुंचे और आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र जखन्याली पहुंचे। यहां उन्होंने बचाव एवं राहत कार्यों का निरीक्षण किया।इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जखनयाली गांव के बारे में ग्रामीणों को फोन कर ली जानकारी। डीएम मयूर दीक्षित और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की खतरे वाली जगह पर ग्रामीण न रहें।
डीएम मयूर दीक्षित ने घनसाली- तिलवाड़ा रोड पर जल्द से जल्द पुल बनाने के लिए निर्देश दिए है। ऋषिकेश से पुल निर्माण की सामग्री मंगाई जा रही है। बीती रात बादल फटने से चार धाम यात्रा मार्ग घनसाली तिलवाड़ा रोड पर मुयाल गांव के पास बना पुल बह गया था।रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग कई जगह ध्वस्त हो गया। इसके चलते तीर्थ यात्रियों को पड़ावों पर ही रुकने को कहा गया है। यहां मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से गौरीकुंड में तप्तकुंड क्षेत्र और सोनप्रयाग में पार्किंग खाली करा दी गई। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Dham पैदल मार्ग में दो जगह फटा बादल, कई पुलिया बही; दिखा 2013 की आपदा जैसा मंजर, इधर-उधर भागे यात्री इस बीच हरिद्वार में मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। देहरादून में दो युवक बरसाती नाले में बह गए, जिसमें से एक का शव मिल गया है। हल्द्वानी में भी एक युवक नदी के उफान में बह गया। चमोली में बेलचौरी नामक स्थान पर मकान गिरने और एक महिला व बच्चे के लापता होने की सूचना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।