Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: उत्‍तराखंड में जारी रहेगा बौछारों का दौर, फ‍िर मानसून पकड़ेगा जोर

    उत्तराखंड में पहाड़ों से मैदानों तक धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच हल्की बारिश हो रही है। देहरादून में सुबह धूप के बाद दोपहर में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 23 अगस्त से मानसून की सक्रियता बढ़ने से प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना है। देहरादून में भी तेज बारिश हो सकती है।

    By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    आगामी 23 अगस्त से प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच हल्की से मध्यम बौछार का सिलसिला भी जारी है। देहरादून में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर में जोरदार बौछारें पड़ीं। हालांकि शाम को मौसम सुहावना हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। गुरुवार को  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। हालांकि, आगामी 23 अगस्त से मानसून की सक्रियता फिर बढ़ने के आसार हैं। जिससे प्रदेशभर में भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं।

    दून समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। जिससे गर्मी और उमस महसूस की गई। हालांकि, दोपहर में मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल लिया। इसके साथ ही शहरभर में झमाझम वर्षा शुरू हो गई।

    देहरादून के ज्यादातर क्षेत्रों में करीब एक घंटा तीव्र वर्षा दर्ज की गई। मालदेवता क्षेत्र में सर्वाधिक 60 मिमी वर्षा हुई। जबकि, आशोराड़ी में 25, हाथीबड़कला में 18 और मोहकमपुर क्षेत्र में 16 मिमी वर्षा हुई।

    गुरुवार को देहरादून में आंशिक बादल छाने से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक बना रहने की आशंका है। आगामी 23 अगस्त से दून में भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं।