Uttarakhand Weather Update: देहरादून में सुबह हल्का कुहासा छाने की आशंका, तीन जिलों में बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। वहीं निचले इलाकों में सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। देहरादून में सुबह हल्के कुहासे के बाद दिनभर धूप खिल रही है। सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update: दून में सुबह-शाम को हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन दिनभर चटख धूप खिलने के कारण दिन में हल्की गर्माहट बनी हुई है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी अभी सामान्य से अधिक बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दून में मुख्यत: मौसम साफ रह सकता है और रात को पाला गिरने के बाद सुबह हल्की धुंध व कुहासा छाने के आसार हैं। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।
ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप
प्रदेश में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। वहीं, निचले इलाकों में सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। दून में सुबह हल्के कुहासे के बाद दिनभर धूप खिल रही है।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: ...तो क्या दीवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी?
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह धुंध व कुहासा छाने के आसार हैं। तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 30.2, 15.0
- ऊधमसिंह नगर, 29.6, 17.4
- मुक्तेश्वर, 22.0, 11.1
- नई टिहरी, 23.3, 12.6