Uttarakhand Weather Update: ...तो क्या दीवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी?
Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल मंडराने लगे हैं। साथ ही हल्की हवा चलने से सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा हो सकती है।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक धूप खिल रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल मंडराने लगे हैं। साथ ही हल्की हवा चलने से सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है।
मैदानी क्षेत्रों में सुबह ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की वर्षा हो सकती है। निचले इलाकों में धुंध छाने और पाला पड़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये
सामान्य से अधिक बना हुआ है तापमान
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ है और बारिश न होने के कारण तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल भी मंडरा रहे हैं। जिससे पहाड़ों में ठंड का एहसास हो रहा है।
देहरादून में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। जबकि, दिन में चटख धूप खिलने से गर्माहट बनी हुई है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।
पाला पड़ने से पारे में भी गिरावट आने की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन पहाड़ों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कुहासा व धुंध छा सकती है। कहीं-कहीं पाला पड़ने से पारे में भी गिरावट आने की आशंका है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुखप्रमुख शहरों का तापमान
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 30.7, 16.1
- ऊधमसिंह नगर, 31.0, 16.6
- मुक्तेश्वर, 20.6, 11.1
- नई टिहरी, 22.8, 11.7