Move to Jagran APP

Uttarakhand Weather Update: देहरादून में दोपहर बाद बरसे बदरा, उमस और गर्मी से मिली राहत

Uttarakhand Weather Update शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बदल गया। बादल छा गए और बारिश होने लगी। जिससे देहरादून वासियों को उमस और गर्मी से छुटकारा मिला। गौरतलब है कि अगले दो दिन देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

By Nirmala BohraEdited By: Published: Fri, 08 Jul 2022 01:49 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jul 2022 01:49 PM (IST)
Uttarakhand Weather Update: देहरादून में दोपहर बाद बरसे बदरा

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Weather : दो दिन उमस भरी गर्मी झेलने के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद देहरादून वासियों को कुछ राहत मिली। शुक्रवार को सुबह से राजधानी में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया। बादल छा गए और बारिश होने लगी। जिससे देहरादून वासियों को उमस और गर्मी से छुटकारा मिला।

वहीं चारधाम यात्रा मार्ग अभी सुचारू हैं। चमोली में बदरीनाथ हाइवे सुचारू है। केदारनाथ हाइवे पर यातायात जारी है।गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर भी आवाजाही हो रही है। जौनसार बावर में जगह-जगह मलबा आने से एक दर्जन मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। विभाग की ओर से जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अगले दो दिन देहरादून समेत आठ जिलों में भारी से भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार और शनिवार को चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

अघोषित बिजली कटौती से लोग हलकान

मौसम की बेरुखी के चलते दून में दिनभर गर्मी और उमस बेहाल कर रही है। जबकि, अघोषित बिजली कटौती से लोग हलकान हैं। कहीं फाल्ट के नाम पर तो कहीं रोस्टिंग के बहाने बिजली कटौती की जा रही है। कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रहने से क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। भीषण गर्मी और देश में उपजे बिजली संकट के बीच पिछले कुछ माह से उत्तराखंड में भी विद्युत उपलब्धता मांग से कम है। जिसके चलते नियमित कटौती की जा रही है।

हालांकि ऊर्जा निगम राष्ट्रीय बाजार से बिजली खरीद कर आपूर्ति सुचारू रखने का दावा कर रहा है। लेकिन, निगम के दावे से परे है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में ही लगातार बिजली कटौती की जा रही है। कहीं फाल्ट और मरम्मत कार्यों के चलते भी कटौती की जा रही है। जोगीवाला, जीएमएस रोड, देहराखास, कौलागढ़, सीमाद्वार, आइटी पार्क, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में आए दिन बिजली घंटों गुल रहती है। शिकायत करने पर उपभोक्ताओं को फाल्ट आने की बात कही जाती है।

आज करीब सात मिलियन यूनिट बिजली की कमी

ऊर्जा निगम के अनुसार आज प्रदेश में विद्युत मांग 52 मिलियन यूनिट रहने का अनुमान है। जबकि, ऊर्जा निगम के पास विद्युत उपलब्धता 45.70 एमयू है। 6.30 एमयू की कमी को पूरा करने के लिए रियल टाइम मार्केट से खरीदने का प्रयास किया जाएगा। पर्याप्त बिजली न मिल पाने की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों और उद्योगों में कटौती की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- Monsoon Travelling Tips : मानसून में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान! इन पर्यटक स्थलों पर आजकल जाना खतरनाक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.