Uttarakhand Weather: तीन जिलों में तीव्र बौछार के आसार, देहरादून में बहा पुल; गंगोत्री हाईवे पर 2000 कांवड़िए फंसे
Uttarakhand Weather प्रदेश में वर्षा का क्रम फिर धीमा पड़ गया है। दून में भारी वर्षा के अलर्ट के चलते मंगलवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश किया गया तो सुबह हल्की धूप खिल उठी।मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत तीन जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश के कारण तबाही का दौर जारी है। देहरादून में मंगलवार रात हुई भारी बारिश से अस्थाई पुल बह गया है। वहीं गंंगोत्री हाईवे बंंद होने के कारण 2000 हजार से ज्यादा कांवड़ यात्री मार्ग पर फंस गए हैं।
दून में भारी वर्षा के अलर्ट के चलते मंगलवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश किया गया था, तो सुबह हल्की धूप खिल उठी। दिनभर दून में बादलों और धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। हालांकि, दिन में कुछ क्षेत्रों में मध्यम बौछारें पड़ीं और उमस ने बेहाल किया। शहर का तापमान फिर पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ गया।
देहरादून में मंंगलवार रात भारी बारिश, अस्थाई पुल बहा
देहरादून के रायपुर रोड स्थित शांति विहार में मंगलवार रात हुई वर्षा के बाद घरों में पानी घुस गया और सामान खराब हो गया। यहां नदी पर लगे बिजली के पोल भी गिर गए हैं। वाणी विहार से शांति विहार जाने वाला अस्थाई पुल भी बह गया। सोमनाथ नगर डाडा लाखौंड के समीप बहने वाली नदी से पुस्ता बह गया। इससे दो मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है।वहीं बुधवार को पछवादून में बारिश हुई। मसूरी में मंगलवार मध्य रात्रि से बारिश हो रही है। यहां घना कोहरा छाया है। दृश्यता बहुत कम है।मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत तीन जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर #बिशनपुर के पास भूस्खलन नासूर बन रहा है।@dm_uttarkashi को तत्काल पैदल आवाजाही के लिए नलूणा स्याबा पुल से डिडसारी पुल होते हुए या सैंज होते हुए वैकल्पिक पैदल मार्ग तलाशना चाहिए। @JagranNews @BROindia @ndmaindia #Uttarakhand #GangotriHighway
— Shailendra Prasad (शैलेंद्र गोदियाल) (@shailly_godiyal) July 24, 2024
— Shailendra Prasad (शैलेंद्र गोदियाल) (@shailly_godiyal) July 24, 2024
गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग मलबा आने से बाधित
उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुरमलबा व पत्थर आने के कारण बाधित है। सैंज व नेताला के पास मार्ग बंद था, जिसे बाद में यातायात के लिए सुचारू किया गया। बीआरओ द्वारा बिशनपुर के पास मार्ग सुचारू हेतु कार्य प्रगति पर है। लगभग सांय 5:00 बजे तक मार्ग सुचारू होने सम्भावना बतायी गयी है।गंगोत्री की ओर 2000 से अधिक कांवड़ यात्री फंसे हुए हैं। इन कांवड़ यात्रियों को निकालने के लिए उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 20 राज्य आपदा मोचन बल के जवान जिला प्रशासन ने रवाना कर दिए मौके पर तैनात हैं। बीआरओ द्वारा बिशनपुर के पास पैदल रास्ता तैयार कर कांवड़ियों को सुरक्षित पार कराया जा रहा है। कोतवाली मनेरी निरीक्षक, एनडीआरएफ, आपदा प्रबन्धन क्यूआरटी टीम, राजस्व टीम, पुलिस कार्मिक मौके पर मौजूद हैं।
वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित था। जिसे एनएच बड़कोट के द्वारा सुचारू किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कोटद्वार में एनएच यातायात के लिए खुला
कोटद्वार सहित पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार मध्य रात्रि से रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्गा देवी के समीप बाधित हो गया था। जिसे बाद में यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया।भारी वर्षा का सिलसिला कुछ थमा
प्रदेश में वर्षा का क्रम फिर धीमा पड़ गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में मंगलवार को बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ीं, लेकिन भारी वर्षा का सिलसिला कुछ थमा है। वहीं, दून में भी धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच दोपहर में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि, देहरादून, चमोली और बागेश्वर में कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 32.1, 24.7
- ऊधमसिंह नगर, 34.5, 28.2
- मुक्तेश्वर, 22.7, 16.0
- नई टिहरी, 26.2, 18.3