Uttarakhand Weather: आज भी सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, डोईवाला में सुसवा नदी की चपेट में आया मकान; वीडियो
Uttarakhand Weather देहरादून समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का क्रम बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का क्रम बना हुआ है।
ज्यादातर नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं। केदारनाथ यात्रा भी गुरुवार को स्थगित की गई है। वहीं देहरादून जिले के डोईवाला में एक घर सुसवा नदी की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया।
वीडियो:
देहरादून ज़िले के डोईवाला की कुड़कावाला बस्ती में सुसवा नदी के कटाव के बाद आज सुबह एक घर गिर गया। #UttarakhandNews #uttarakhandrains #suswariver pic.twitter.com/fLHCRj5J9r
— Neha Bohra (@neha_suyal) August 1, 2024
गगोली धार में यातायात सुचारू
मसूरी में एलकेडी रोड पर भूस्खलन होने से यातायात बंद हो गया है। वहीं गलोगी धार में यातायात सुचारु हो गया है। यहां सड़क धंस गई थी और ऊपर से मलबा भी आ रहा था। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे मार्ग खोल दिया गया। एलकेडी रोड भी भूस्खलन का मलबा सड़क पर आने से बंद है। प्रपीडब्ल्यूडी के अभियंता प्रदीप शाही ने बताया कि गलोगी धार में कुछ दिन पहले बनाया गया पुश्ता बुधवार रात को हुई बारिश में बैठ गया है। एलकेडी रोड पर जेसीबी काम कर रही है।
भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आसमान से बरसी आफत, टिहरी में बहीं 10 गाड़ियां; छह की मौत-चार लापता
जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।