Uttarakhand Weather: दून में 58 वर्ष में एक दिन में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड, आज छह जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। आज उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जुलाई में अंतिम दिन मौसम के तल्ख तेवरों के बीच दून में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे के भीतर बारिश ने 58 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
विजय जोशी, जागरण, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। ज्यादातर क्षेत्रों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, आज भारी बारिश से कुछ राहत के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर व नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन में 16 लापता, 1000 यात्री अब भी धाम में फंसे; 4000 से ज्यादा को निकाला
दून में रिकॉर्ड बारिश दर्ज
जुलाई में अंतिम दिन मौसम के तल्ख तेवरों के बीच दून में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे के भीतर बारिश ने 58 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।शहर में बुधवार की सुबह से गुरुवार की सुबह तक 175 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि वर्ष 1966 में हुई 487 मिमी वर्षा के बाद सर्वाधिक है। इसके अलावा हरिद्वार में भी 40 वर्ष में एक दिन के भीतर सर्वाधिक बारिश (242 मिमी) हुई। दून में जुलाई माह में कुल बारिश भी सामान्य से करीब 35 प्रतिशत अधिक हुई।
बीते बुधवार को जुलाई माह के अंतिम दिन दून समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। सुबह से दून में बादल मंडराते रहे, लेकिन बूंदाबांदी ही होती रही। जबकि, शाम को गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों का दौर शुरू हुआ, जो कि मूसलाधार बारिश में बदल गया।शाम सात बजे से रात करीब ढाई बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दून में 24 घटे के भीतर मोहकमपुर क्षेत्र में 175 मिमी, जौलीग्रांट में 122 मिमी, आशारोड़ी में 115 मिमी, यूकास्ट में 98 मिमी, प्रेमनगर में 94 मिमी, हाथीबड़कला में 92 मिमी, मालदेवता में 60 मिमी वषा हुई।
इसके अलावा हरिद्वार के हरिपुर में 242 मिमी, रोशनाबाद में 210 मिमी, भगवानपुर में 95 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में मेघ जमकर बरसे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दून में जुलाई में 24 घंटे के भीतर हुई वर्षवार सर्वाधिक बारिश
- दिनांक, वर्षा
- 31 जुलाई 2024, 175 मिमी
- छह जुलाई 2023, 124 मिमी
- तीन जुलाई 2022, 113 मिमी
- 22 जुलाई 2021, 125 मिमी
- पांच जुलाई 2020, 94 मिमी
- दो जुलाई 2019, 53 मिमी
- 28 जुलाई 2018, 90 मिमी
- 13 जुलाई 2017, 112 मिमी
- 23 जुलाई 2016, 78 मिमी
- 11 जुलाई 2015, 115 मिमी
- 25 जुलाई 1966, 487 मिमी