Uttarakhand Weather: मौसम ने बदली करवट, चारधामों में बर्फबारी जारी; पांच जिलों में तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट
Uttarakhand Weather शनिवार को तड़के देहरादून में बारिश हुई। मसूरी में बूंदाबांदी के साथ ओले गिरे। वहीं आइएमडी ने आज शनिवार को राजधानी देहरादून में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। देहरादून गढ़वाल हरिद्वार टिहरी गढ़वाल उत्तरकाशी में भी कई स्थानों पर गरज के साथ वर्षा और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरकाशी सहित आसपास के क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Weather: शुक्रवार देर अचानक उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली। गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में गरज के बार बारिश हुई। वहीं आइएमडी ने आज शनिवार को देहरादून में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश की चलते पछुआदून में गेहूं की फसल गिर गई है। तेज हवा के चलते आम के बौर भी झड़ गए। किसान उपज गिरने की आशंका से परेशान हैं।यहां शुक्रवार रात से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था और शनिवार सुबह झमाझम बारिश शुरु हो गई। करीब आधे घंटे तक चली तेज बारिश और हवा के चलते गेहूं की तैयार हो रही फसल गिर गई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। जौनसार बावर के सहिया क्षेत्र में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है।
ऊंचाई के इलाकों में हल्की बर्फबारी
चमोली जिले में भी मौसम का मिजाज बदला है। निचले स्थानों में बूंदाबांदी व ऊंचाई के इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। चमोली जनपद के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी आदि इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। वहीं जोशीमठ, पीपलकोटी, गोपेश्वर सहित अन्य जगह पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है।औली में बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी से औली की वादियां बेहद खूबसूरत हो गई हैं। पर्यटक बर्फबारी से बेहद खुश हैं।
केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हो रही है। विकासनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। हरिद्वार में तेज हवा और गरज के साथ हल्की वर्षा हुई।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, व पिथौरागढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा होने का अनुमान है। 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।