Move to Jagran APP

Uttarakhand Winter: ठंड की आहट के साथ गर्म होने लगा कपड़ों का बाजार, खरीदारी के लिए उमड़े लोग

उत्तराखंड में सर्दी की शुरुआत के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीदारी जोरों पर है। लोग इनर गर्म पजामा स्वेटर जैकेट हल्के शाल और लैगिंग स्वेट शर्ट हाफ और फुल जैकेट खरीद रहे हैं। कई जगहों पर सेल लगी है जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं। बाजार में नए ट्रेंड के कपड़े भी उपलब्ध हैं। ब्लैक और व्हाइट स्टाल का फैशन इस बार भी ट्रेंड में है।

By Sumit kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:46 AM (IST)
Hero Image
पलटन बाजार स्थित दुकान में कपड़ों की खरीदारी करती महिलाएं। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। सर्दी की आहट होते ही बाजार भी गर्म व ऊनी कपड़ों से सजने लगा है। इन दिनों लोग इनर, गर्म पजामा, स्वेटर, जैकेट, हल्के शाल व लैगिंग, स्वेट शर्ट, हाफ व फुल जैकेट खरीद रहे हैं। कई जगहों पर सेल लगाई है, जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं। लोग बाजार जाकर नए ट्रेंड को लेकर दुकानदारों से मांग कर रहे हैं। इसके लिए भी मौसम को देखते हुए नए ट्रेंड के कपड़े भी दुकानों में सजाने की तैयारी चल रही है।

महीने की शुरुआत से ही ठंडक का एहसास होने लगा है। सुबह-शाम की ठंडक ने लोगों को गर्म कपड़े पहना दिए। घटते तापमान के कारण लोगों को सर्दी की दस्तक का अहसास हुआ है। लोगों को ठंड से बचाव की जितनी अपनी चिंता है, उससे कहीं ज्यादा वह बच्चों के लिए मौसम के लिहाज से संवेदनशील हो रहे हैं। जहां बक्सों से पुराने गर्म कपड़े निकल आए हैं।

वहीं जरूरत के अनुसार नए गर्म कपड़ों की भी तैयारी होने लगी है। दून की बात करें तो पलटन बाजार, तहसील चौक, दूल्हा बाजार, राजपुर रोड, प्रेमनगर, इंदिरा मार्केट, तिब्बती मार्केट समेत विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों से दुकानें सज चुकी हैं। बच्चों से लेकर युवा व महिलाओं के लिए विभिन्न रंगों में हल्के कपड़े बाजार में आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

साधे पारंपरिक और पार्टी वियर परिधान अलग अलग डिजाइन में तैयार हैं। पलटन बाजार, धामावाला बाजार में लुधियानवी जैकेट, बार्डर डिजाइन वाली कश्मीरी शाल, अहमदाबाद के गर्म तौलिये, दिल्ली की गर्म चप्पलें उपलब्ध हैं। जिन्हें ग्राहक खूब पसंद भी कर रहे हैं।

पलटन बाजार स्थित दुकान में कपड़ों की खरीदारी करती महिलाएं। जागरण


पलटन बजार में कपड़े की दुकान के व्यापारी राजीव और डिस्पेंसरी रोड के दिनेश ने बताया कि अभी दोपहर को भले ही गुनगुनी धूप हो लेकिन सुबह व शाम को ठंड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए गर्म कपड़ों का पूरा स्टाक मंगाकर रखा है।

महिलाओं से लेकर बच्चों, युवा व बुजुर्ग हर वर्ग के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। इसके अलावा पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड पर कई दुकानों में गर्म कपड़ों पर सेल लगी है, जहां सुबह से शाम तक भीड़ उमड़ी रहती है।

नए डिजाइन व कई रंगों में शामिल परिधान

गर्म कपड़ों में शाल, तौलिए, टोपी, मौजे, जूते, मफलर, हुड नए डिजाइन व कई रंगों के साथ शामिल हैं। पसंद की बात करें तो पलटन बाजार, धामावाला बाजार में लुधियानवी शाल, अहमदाबाद के गर्म तौलिये, दिल्ली व लुधियाना की गर्म चप्पलें इस बार उतारे हैं जिन्हेें ग्राहक खूब पसंद भी कर रहे हैं। इसके अलावा युवतियों को गर्म नाइट सूट व गर्म कुर्तियां नए डिजाइन में लुभा रही हैं। स्टाइल की बात करें तो वुलन वाले स्टाल कुल्लू बार्ड, पश्मीना स्टाल बाजार में उपलब्ध हैं।

पलटन बाजार स्थित दुकान में कपड़ों की खरीदारी करती महिलाएं। जागरण


मिक्की माउस, स्माइल कैट वाली स्लीपर्स बने पसंद

सर्दियों में मिक्की माउस, स्माइल कैट वाले बेडरूम स्लीपर्स खासतौर पर युवतियां खूब पसंद कर रही हैं। बाजार में इनकी रेंज 150 रुपये प्रति जोड़ी से शुरू है। तहसील चौक स्थित दुकानदार साहिल ने बताया कि कई लोग घर के अंदर गर्म जुराबें पहनना पसंद नहीं करते उनके लिए यह बेहतर है।

स्टाइलिश लुक देने को स्टाल हैं खास

हमेशा ही चलन में रहने वाले ब्लैक और व्हाइट स्टाल का फैशन इस बार भी ट्रेंड में है। पलटन बाजार में रेडीमेड कपड़ा कारोबारी मुकेश ने बताया कि स्टाल का स्टाइल, डिजाइन व आकार थोड़ा बदल गया है। इनका इस्तेमाल रोजाना के साथ ही बाजार जाने में भी किया जा सकता है। किसी भी ड्रेस, टाप, जींस, कुर्तियों पर पहनने से स्टाइलिश लुक देते हैं।

इसे भी पढ़ें-Bijli Connection का खत्म होगा इंतजार, कानपुर में आए 30 हजार सिंगल फेस स्मार्ट मीटर

अच्छे लगने के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी

सुभाष रोड स्थित लेबल कृति कुमार शोरूम की संचालक और फैशन डिजाइनर कृति कुमार का कहना है कि सर्दी की शुरूआत के साथ फैशन के शौकीन लोगों को ऐसे परिधान पसंद आते हैं जो उनपर अच्छे लग। लेकिन इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर वाले कपड़ों की पसंद करना जरूरी है।

इस मौसम में फैब्रिक का ध्यान रखना जरूरी होता है। आजकल वेलवेट और प्योर सिल्क के कपड़े ट्रेंड में हैं। इसके अलावा विंटर स्वेटर के ट्रेंडी डिजाइन, हाई नेक स्वेटर, थ्रेड वर्क स्वेटर,राउंड नेक स्वेटर काफी चल रही है। खास बात है कि यह जींस के साथ आकर्षक लगती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।