खेलो इंडिया में उत्तराखंड ने जमाई धाक, 12 पदक जीते
प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 12 पदक जीते। अंकतालिका में उत्तराखंड ने 11वां स्थान हासिल किया।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार रहा। खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इससे पदक तालिका में प्रदेश को 11वां स्थान हासिल हो गया है। उधर, अंतिम दिन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अनिल कुमार को खिताबी मुकाबले में हार के बाद रजत पदक प्राप्त हुआ, जबकि बैडमिंटन में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में उन्नति ने कांस्य पदक जीता।
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया स्कूल गेम्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्पोर्टस कॉलेज के कक्षा 12वीं के छात्र अनिल कुमार ने 57 किग्रा भारवर्ग में खेलते हुए रजत पदक हासिल किया। फाइनल मुकाबले में अनिल को हरियाणा के अंकुश ने हराया।
वहीं, बैडमिंटन में तीसरे स्थान के लिए देहरादून की उन्नति बिष्ट और यूपी की अमोलिका सिंह के बीच मैच खेला गया। इसमें उन्नति ने सीधे सेटों में 21-14, 21-12 से जीत हासिल कर कांस्य पदक कब्जाया।
प्रतियोगिता के समापन के बाद उत्तराखंड की झोली में कुल पांच स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक आए। पदक तालिका में 29 राज्यों में से उत्तराखंड का 11वां स्थान रहा। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के तहत आयोजित विभिन्न 16 खेल स्पर्धाओं में कुल 71 खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था। शिक्षा विभाग के राज्य खेल समन्वयक चंद्रकिशोर नौटियाल ने प्रदेश के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को बड़ी उपलब्धि बताया है।
अनु ने रिकॉर्ड के साथ जीते दो स्वर्ण पदक
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में उत्तराखंड का प्रदर्शन एथलेटिक्स में सबसे बेहतर रहा। एथलेटिक्स की 800 मीटर दौड़ में स्पोर्टस कॉलेज के अनु कुमार ने जूनियर नेशनल का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने एक मिनट 52.08 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।
इससे पहले वर्ष 2016 में कोयंबटूर में हुई जूनियर नेशनल एथलेटिक्स मीट में 800 मीटर दौड़ के विजेता रहे शंकर मणि के नाम एक मिनट 52.59 सेकेंड का रिकॉर्ड था, जो अनु ने तोड़ दिया।
साथ ही वह 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक विजेता रहे। इसके अलावा एथलेटिक्स की ही पैदल चाल स्पर्धा में सूबे को तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक मिला। वहीं, बॉक्सिंग में राज्य की झोली में कुल तीन पदक आए। रेसलिंग, बैडमिंटन और जिमनास्टिक्स में एक-एक पदक ही मिला।
पदक विजेताओं पर एक नजर
नाम--------------------स्पर्धा-----------------पदक
अनु कुमार----------800 मीटर-------------स्वर्ण
अनु कुमार----------1500मीटर-------------स्वर्ण
परमजीत बिष्ट---पांच हजार मीटर वॉक--स्वर्ण
मानसी नेगी-----तीन हजार मीटर वॉक----स्वर्ण
संदीप पाल-------जिमनास्टिक्स-------------स्वर्ण
मुकेश कुमार----पांच हजार मीटर वॉक----रजत
अनिल कुमार---------बॉक्सिंग---------------रजत
सिद्धार्थ फोरे-----तीन हजार मीटर दौड़-----कांस्य
सुमित कुमार-----------रेसलिंग--------------कांस्य
पवन कुमार पांगती---बॉक्सिंग--------------कांस्य
पंकज कुमार-----------बॉक्सिंग--------------कांस्य
उन्नति बिष्ट----------बैडमिंटन-------------कांस्य